• Thu. Jul 3rd, 2025

अपने जन्मदिन पर गौतम अदाणी ने बताई मां की सीख जो बनी बिजनेस का मूल मंत्र ; कहा- ‘हम केवल कारोबार ही नहीं, भारत की क्षमताओं का भी निर्माण करते हैं’

ByCreator

Jun 24, 2025    150818 views     Online Now 113

देश के तीसरी सबसे बड़े अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी का आज जन्मदिन है। उन्होंने इस मौके पर ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की एजीएम को संबोधित किया और खुलकर अपने मन की बात की। उन्होंने इस मौके पर अपनी मां की सीख का भी जिक्र किया। उन्होंने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए, कहा कि वह अपनी माँ को अपना मार्गदर्शक मानते हैं। मुझे याद है कि वह अक्सर कहती थीं कि इतिहास उन नाविकों को याद नहीं रखता जो शांत पानी की लहरों में नाव चलाते हैं। बल्कि उन लोगों को याद किया जाता जो सबसे भयंकर तूफानों का सामना करते हुए डटे रहते हैं।

गौतम अदाणी ने आगे कंपनी के बारे में बता की। उनका कहना है कि उथल-पुथल भरे साल में भी अदाणी समूह ने रिकॉर्ड तोड़ रेवेन्यू और ऐतिहासिक लाभ पाया है। उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों उन्हें 15-20 अरब डॉलर का वार्षिक पूंजीगत व्यय होने की उम्मीद है। अदाणी ने समूह की वार्षिक आम बैठक में कहा, “यह सिर्फ हमारे समूह में निवेश नहीं है, बल्कि भारत के बुनियादी ढांचे के निर्माण में हमारी भूमिका निभाने की संभावनाओं में निवेश है।”

Justice Verma Row: संसदीय स्थायी समिति की बैठक में उठा जस्टिस यशवंत वर्मा का मामला, FIR न होने पर उठे सवाल, न्यायाधीशों के लिए आचार संहिता बनाने का सुझाव

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मंगलवार को कहा कि उथल-पुथल भरे वर्ष में कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ राजस्व, अभूतपूर्व वृद्धि और ऐतिहासिक मुनाफा कमाया। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है हम केवल कारोबार ही नहीं, भारत की क्षमताओं का भी निर्माण करते हैं। अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की 33वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हम एक ऐसे समूह का साक्ष्य हैं, जो बाधाओं से परे सपने देखने की हिम्मत रखता है और हमारा देश हमें हर आने वाले कल में नई संभावनाएं देता है।” गौतम अदाणी ने शेयरधारकों से कहा, “वित्त वर्ष 2025 में हमारे आंकड़े मजबूत थे। हमारे सभी क्षेत्रों में हमने ज्यादा से ज्यादा विस्तार किया। हमने प्रभाव पैदा किया, बदलाव को प्रेरित किया और सबसे महत्वपूर्ण बात, अपनी राष्ट्रीय प्रतिबद्धता को गहरा किया।” गौतम अदाणी ने बताया, “अदाणी पावर ने 100 बिलियन यूनिट उत्पादन को पार कर लिया है।

See also  यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025: रोल नंबर डालकर यहां देखें अपना परिणाम

Indian Railway: रेलवे ने बढ़ाए टिकटों के दाम, 1 जुलाई से महंगा हो जाएगा AC और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर, जानिए कितना बढ़ा किराया ?

यह ऐसा पैमाना है, जो पहले कभी किसी निजी क्षेत्र की कंपनी ने हासिल नहीं किया। अब यह 2030 तक 31 गीगावाट क्षमता तक पहुंचने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। अदाणी ग्रीन दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रहा है। खावड़ा से लेकर दुनिया तक, 2030 तक 50 गीगावाट का हमारा लक्ष्य इस बात का सबूत है तरक्की और पर्यावरण की सुरक्षा साथ-साथ चल सकती है। जब हम अपनी थर्मल, रिन्यूएबल और पंप हाइड्रो उत्पादन क्षमताओं को मिलाते हैं तो हमें 2030 तक 100 गीगावाट क्षमता होने की उम्मीद है।” इसके अलावा, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने स्मार्ट मीटरिंग, हाई-वोल्टेज लिंक का कार्य संभाला है, जिससे भारत का बिजली ग्रिड भविष्य के लिए तैयार हो रहा है। इसने ट्रांसमिशन ऑर्डर में करीब 44,000 करोड़ रुपए हासिल किए और 13,600 करोड़ रुपए की स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं को क्रियान्वित किया।

गौतम अदाणी ने कहा, “अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज भारत के हरित लक्ष्यों के अनुरूप वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रोलाइजर और सोलर मॉड्यूल बना रही है। यह अपनी सोलर मॉड्यूल निर्माण लाइनों का विस्तार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है और अगले वित्त वर्ष तक इसमें 10 गीगावाट की इंटीग्रेटेड सोलर मॉड्यूल निर्माण सुविधा होगी।” अदाणी पोर्ट्स ने रिकॉर्ड 450 एमएमटी कार्गो को संभाला। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “समुद्री, ट्रकिंग, वेयरहाउसिंग और यहां तक ​​कि फ्रेट फॉरवर्डिंग के साथ, हम भविष्य के लिए एक परिवहन उपयोगिता बना रहे हैं। प्रधानमंत्री के गति शक्ति मिशन के अनुरूप, हमारी लॉजिस्टिक संपत्तियां एमएसएमई निर्यात को बढ़ावा दे रही हैं।”

See also  सरकारी Ambulance पड़ी बीमार : 'धक्का मार एंबुलेंस' की वजह से गई जान, तड़प-तड़प कर मरीज ने तोड़ा दम, देखें Video

कर्नाटक में बेंगलुरु से लेकर धारवाड़ तक महापालिका के 8 इंजीनियर्स के घर लोकायुक्त की रेड, घर से सोने और चांदी के आभूषण बरामद

गौतम अदाणी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ‘प्राकृतिक संसाधनों’ ने रिकॉर्ड 47 मिलियन टन कोयला और लौह अयस्क का उत्पादन किया और वित्त वर्ष 2026 तक 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, “हमने भारत का पहला हाइड्रोजन से चलने वाला खनन ट्रक भी बनाया।” ढाई साल पहले, जब समूह ने होलसिम के भारत सीमेंट व्यवसाय का अधिग्रहण किया था, तो इसने एक साहसिक प्रतिबद्धता जताई थी, जो वित्त वर्ष 27-28 तक अपनी क्षमता को दोगुना कर 140 एमटीपीए करने की थी। गौतम अदाणी ने कहा, “आज, मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमने पहले ही उस लक्ष्य का 72 प्रतिशत हासिल कर लिया है और 100 एमटीपीए मील का पत्थर पार कर लिया है।”

उन्होंने कंपनी के शेयरधारकों से कहा, “हमने वित्त वर्ष 2025 में रिकॉर्ड 94 मिलियन यात्रियों को हैंडल किया। हमने ग्रीनफील्ड नवी मुंबई एयरपोर्ट पर पहली टेस्ट फ्लाइट भी पूरी की। यह एयरपोर्ट इस साल के अंत में 20 मिलियन की शुरुआती यात्री क्षमता के साथ खुलेगा, जो बाद में 90 मिलियन यात्री वाला एयरपोर्ट बन जाएगा, जिससे हमें भारत के एयरपोर्ट यात्रियों का कुल 35 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा।” उन्होंने आगे कहा, “डेटा सेंटर के क्षेत्र में हमारे पास ग्लोबल हाइपरस्केलर्स के साथ निर्माण के विभिन्न चरणों में सैकड़ों मेगावाट से अधिक की परियोजनाएं हैं और हमने कई राज्यों में गीगावाट-स्केल रिन्यूएबल पावर्ड डेटा सेंटर कैंपस भी लॉन्च किए हैं”। अदाणी टोटल गैस अब एक मिलियन पीएनजी ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है और 22 राज्यों में 3,400 ईवी चार्जिंग स्टेशन चलाती है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ जलवायु परिवर्तन पर बातें नहीं हैं, बल्कि असली जलवायु कार्रवाई है।”

See also  EID UL Fitr 2025: MP में नजर आया चांद, कल मनाई जाएगी ईद, पुलिस प्रशासन अलर्ट

ईरान के बाद इजरायल ने भी युद्ध विराम समझौते को किया स्वीकार, नेतन्याहू ने ट्रंप को कहा धन्यवाद ; दोनों देशों के नेताओं के साथ खुद फोन पर थे ट्रंप

Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL