Meen Saptahik Rashifal 23 To 29 June: सप्ताह आरंभ में ग्रह गोचर के अनुसार समय अधिकांश रूप से उतार चढ़ाव रहेगा. बनते बनते कार्यों में अर्चन आएगी. अपने धैर्य को कम न होने दें. विरोधी को अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में पता न चलने दे. अपनी मूलभूत समस्याओं को स्वयं समाधान करने की कोशिश करें . दूसरों के हस्तक्षेप से बचें. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहे स्थान पर तैनाती मिल सकती है. निजी व्यवसाय क्षेत्र में कार्यरत लोगों को योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से लाभकारी संकेत प्राप्त होंगे. नौकरी करने वाले लोगों का स्थानांतरण हो सकता है.
सत्ता शासन का लाभ मिलेगा. पुराने व्यापार को पुन: शुरू कर सकते हैं. छोटे-छोटे व्यापार में संलग्न लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. कारागार में बंद लोग कारागार से मुक्त होंगे. विद्यार्थी वर्ग को परीक्षा प्रतियोगिता संबंधी शुभ सूचना मिल सकती है. सप्ताह मध्य में ग्रह गोचर के अनुसार समय उतार- चढ़ाव युक्त रहेगा. अपने महत्वपूर्ण कार्यों में सावधानी पूर्वक निर्णय ले. अपनी समस्याओं के प्रति अधिक जागरूक बने. भ्रमित होने से बचें. शत्रु आपकी कमजोरी का लाभ उठाने का प्रयास कर सकते हैं.
सामाजिक क्रियाकलापों के प्रति अधिक रुझान बढ़ सकता है. कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम करने से संतोष की स्थिति रहेगी. सप्ताहअंत अपनी गुप्त योजनाओं को सार्वजनिक करें. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. नौकरी के लिए दिए गए साक्षात्कार अथवा परीक्षा में सफलता मिल सकती है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं. राजनीतिक में लोगों की महत्वाकांक्षा पूरी होगी. किसी लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
सप्ताह आरंभ में व्यापार में आमदनी बढ़ाने के प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे. धन की आमदनी तो बनी रहेगी परंतु धन खर्च में उसी अनुपात में होने की संभावना रहेगी. संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए यह समय अधिक सकारात्मक नहीं रहेगा. इस संबंध में विशेष सावधानी बरतें. युवा सट्टा खेलने से बचें. सप्ताह मध्य में नौकरी में अधीनस्थ विशेष लाभकारी सिद्ध होगा. संपत्ति खरीदने की योजना बन सकती है. आपको जमा पूंजी निकाल कर संपत्ति खरीदने पर खर्च करनी पड़ सकती है. मित्रों की ओर से सहयोग प्राप्त हो सकता है. आमदनी के साथ खर्च भी उसी अनुपात में होने की संभावना रहेगी. किसी विपरीत लिंग साथी से कीमती उपहार अथवा धन मिल सकता है. सप्ताह अंत में आर्थिक क्षेत्र में बड़े निर्णय सोच समझ कर लें. व्यापार पर ध्यान दें. व्यापार में कोई महत्व व्यक्ति धोखा दे सकता है. जिससे आपको बड़ी धन हानि हो सकती है. आर्थिक मामलों में धीरे-धीरे सफलता प्राप्त होगी. कोई रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. पुराना वाहन देखकर नया वाहन खरीद सकते हैं. भोग विलास की वस्तुओं पर अधिक धन खर्च होगा.
कैसा रहेगा भावनात्मक पक्ष?
सप्ताह आरंभ में प्रेम प्रसंग के क्षेत्र में मानसिक रूप से दुखदाई स्थिति रहेगी. मनोबल बढ़ाने का प्रयास करें. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी बीच स्वास्थ्य के कारण दांपत्य जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. तालमेल बनाने की कोशिश करें. संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा. किसी मित्र से भेंट हो सकती है. सप्ताह मध्य में प्रेम संबंधों के प्रति रुझान कम हो सकता है. किसी किसी भी प्रकार के तर्क वितर्क से बचें. दांपत्य जीवन में परस्पर सुख सहयोग में वृद्धि होगी.
संतान पक्ष की ओर से मन में खुशी रहेगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर रखें. ससुराल पक्ष से किसी प्रियजन घर आगमन हो सकता है. जिससे परिवार में खुशियों का संचार होगा. सप्ताह अंत में प्रेम विवाह की योजना बना रहे लोगों को परिजनों की ओर से शुभ संकेत मिल सकते हैं. प्रेम प्रसंग में संलग्न लोगों को किसी तीसरे व्यक्ति के कहकाबे से बचना होगा. नकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. सप्ताहअंत में दांपत्य जीवन में तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. अपने साथी को खुश रखने का प्रयास करें. वरिष्ठ प्रियजन से प्यार एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा.
कैसी रहेगी सेहत?
सप्ताह आरंभ में स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या होने की संभावना कम है. स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. पैरों में दर्द ,शारीरिक कमजोरी की समस्याओं के प्रति अधिक जागरूक रहे. तनाव से बचें. नियमित योग, व्यायाम आदि करते रहें. मौसम संबंधी रोग होने पर लापरवाही न करें. तुरंत उपचार कराएं. सप्ताह मध्य में आमतौर पर आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. शरीर बल एवं मनोबल में वृद्धि होगी. छोटी-छोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर उनको नजरअंदाज न करें.
मानसिक तनाव से बचने की कोशिश करें. आलस से बचें. सप्ताह अंत में स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या होने की संभावना कम है. वाहन तीव्र तीव्र गति से न चलाएं. वाहन संचालन संबंधी लापरवाही आपको स्वास्थ्य संबंधी कष्ट दे सकती है. मोबाइल का अधिक प्रयोग न करें. अनिद्रा रोग के शिकार हो सकते हैं. मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे. सुबह और शाम घूमने का प्रयास करें.
उपाय:- शुक्रवार के दिन सफेद कपड़े में चीनी और बर्फी रखकर किसी गरीब स्त्री को दान करें. और उस स्त्री का आशीर्वाद लें.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login