
35Km माइलेज वाली SUVs जल्द होगी लॉन्च
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki आने वाले महीनों में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मजबूत करने जा रही है. इलेक्ट्रिक कार से लेकर फ्यूल एफिशिएंट हाइब्रिड SUV तक, कंपनी कई नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में है. इनमें से Maruti e-Vitara, Fronx Hybrid, और नेक्स्ट-जेन Baleno है. चलिए आपको बताते हैं इन कारों में आपको क्या कुछ खास मिल सकता है.
Maruti e-Vitara
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV e Vitara जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है. इसे सितंबर 2025 तक लॉन्च किए जाने की संभावना है. 2025 ऑटो एक्सपो में इसका प्रोटोटाइप शोकेस किया जा चुका है और ग्राहकों में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिला है. इसको एक बार चार्ज करने में ये रेंज 500 + किलोमीटर का दे सकती है. इसमें बैटरी ऑप्शन 49kWh और 61.1kWh का मिलेगा. पावर आउटपुट: 143bhp से लेकर 171bhp. फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन,10.25-इंच डिजिटल क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ,360-डिग्री कैमरा, ADAS सेफ्टी, स्टैंडर्ड 7 एयरबैग मिलता है.
Maruti Fronx Hybrid
Maruti Fronx का हाइब्रिड वर्जन भी जल्द बाजार में कदम रखने वाला है. उम्मीद है कि इसे 2026 की शुरुआत में पेश किया जाएगा. इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए से कम हो सकती है, जिससे ये सबसे अफॉर्डेबल हाइब्रिड SUVs में से एक बनेगी. ये माइलेज लगभग 35 KMPL का देती है. इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर Z12E हाइब्रिड इंजन मिलता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें, सनरूफ, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, ADAS मिलेगा.
New-Gen Maruti Baleno
Maruti Baleno का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल भी कंपनी के लॉन्च प्लान में शामिल है. इस नए अवतार में न केवल डिजाइन को बदला जाएगा, बल्कि इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और नए इंजन का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी लॉन्चिंग 2026 में होने की संभावना है. इसके नए डिजाइन और इंटीरियर में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इसमें नया हाइब्रिड इंजन ऑप्शन मिलेगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login