
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 19 जून तक पांच दिवसीय विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. वह इन पांच दिनों में तीन देशों की यात्रा करेंगे. जिसमें वह साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया में जाकर विदेशी संबंधों को मजबूत करने का प्रयास करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी 15 और 16 जून को साइप्रस जाएंगे. 16 और 17 जून को कनाडा, इसके बाद वह 18 जून को वह क्रोएशिया जाएंगे. 19 जून वह भारत वापस लौट आएंगे.
Over the next few days, will be visiting Cyprus, Canada and Croatia to attend various programmes, including bilateral meetings and multilateral engagements.https://t.co/CLhd5fMHH4
— Narendra Modi (@narendramodi) June 15, 2025
मोदी ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि इस बार G7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कनाडा कर रहा है. जिसमें वह वैश्विक मुद्दों के विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्ने ने कनानास्किस में होने वाले जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण भेजा है. उन्होंने कहा कि वह इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने और सहयोगी देशों के नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए बहुत उत्सुक हैं.
आतंकवाद पर देगें संदेश
पीएम ने कहा कि इन तीन देशों की यात्रा करना मेरे लिए सौभाग्य होगा. क्योंकि सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ जो लड़ाई भारत ने छेड़ी थी, उसमें इन देशों ने बहुत सहयोग दिया. उन्होंने कहा कि इन सहयोगी देशों का आभार जताने के लिए यह बिल्कुल सही अवसर है.
साइप्रस के राष्ट्रपति ने दिया निमंत्रण
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर 15 और 16 जून को साइप्रस का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि साइप्रस यूरोपीय संघ का एक करीबी मित्र और एक जरूरी साझेदार भी है. यह यात्रा ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने में मदद करेगी. यह व्यापार, निवेश, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंधों को बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा.
क्रोएशिया में भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा
मोदी ने कहा कि जी 7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद, वह क्रोएशिया का दौरा करेंगे और राष्ट्रपति जोरान मिलनोविक और प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत और क्रोएशिया के बीच सदियों पुराने घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध हैं. उन्होंने कहा कि क्रोएशिया में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. इस यात्रा से दोनों देशों के बीच आपसी संबंध अच्छे होंगे और व्यापार के नए अवसर खुलेंगे.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi departs for Cyprus.
At the invitation of the President of Cyprus, Nikos Christodoulides, PM Modi is paying an official visit to Cyprus from 15-16 June. PM Modi is on a three-nation tour, during which he will attend the G7 Summit in pic.twitter.com/FU1BJuWKJx
— ANI (@ANI) June 15, 2025
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login