भारत का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार तेजी से बड़ा हो रहा है और सबसे नए मॉडलों में एथर रिज्टा भी शामिल है. कंपनी ने दावा किया है कि इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ने कुल 1 लाख यूनिट की बिक्री को पार कर लिया है. ये इस मुकाम तक पहुंचने वाला चुनिंदा स्कूटरों में से एक बन गया है. एथर इंडिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर स्कूटर बेचने वाली कंपनियों में से एक है. इसका रिज्टा मॉडल सबसे ज्यादा बिकता है.
एथर रिज्टा S मोनो वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,10,046 है. टॉप मॉडल एथर रिज्टा Z सुपर मैट 3.7 kWh वेरिएंट की कीमत ₹1,49,047 (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. एथर रिज्टा, एक पारिवारिक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो भारतीय बाजार में कई अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देता है. इसका मुकाबला Ola S1 Air एंड S1 Pro, Vida V1 Pro, TVS iQube और Bajaj Chetak से होता है. रिज्टा को 5 खूबियों की वजह से सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.
डिजाइन
Ather Rizta एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे खासतौर पर परिवारों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसका लुक सिंपल और क्लीन है, जो सभी उम्र के लोगों के लिए अनुकूल है. इसकी चौड़ी और लंबी सीट (900 मिमी) दो वयस्कों के लिए आरामदायक है, जबकि 780 मिमी की सीट हाइट और 119 किलोग्राम वजन इसे हल्का और सीनियर सिटिज़न के लिए भी चलाना आसान बनाते हैं.
स्टोरेज
स्टोरेज की बात करें तो Rizta में 34 लीटर का बड़ा अंडर-सीट स्पेस है जिसमें पूरा हेलमेट या बाजार का सामान रखा जा सकता है. इसके अलावा आप चाहें तो 22 लीटर का फ्रंट स्टोरेज (फ्रंक) और रियर टॉप बॉक्स जैसे एक्सेसरीज भी जोड़ सकते हैं. फोन होल्डर, USB चार्जिंग पोर्ट और बैग्स के लिए हुक्स इसे रोजमर्रा की जरूरतों के लिए परफेक्ट बनाते हैं.
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात करें तो Ather Rizta दो वेरिएंट Z और S में आती है. Z वेरिएंट में 4.3 kW की मोटर है जबकि S वेरिएंट में 3.5 kW की मोटर मिलती है. ये स्कूटर 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4 सेकंड में पकड़ लेता है. इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है. इसमें दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं, 2.9 kWh (123 किमी रेंज) और 3.7 kWh (160 किमी रेंज). साथ ही इसमें SmartEco और Zip जैसे दो राइड मोड मिलते हैं.
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Z वेरिएंट में 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसमें नेविगेशन, कॉल/म्यूजिक कंट्रोल, चोरी अलर्ट जैसी स्मार्ट सुविधाएं हैं. S वेरिएंट में 5-इंच का LCD डिस्प्ले है. Ather App से स्कूटर को ट्रैक किया जा सकता है, लॉक/अनलॉक किया जा सकता है और ट्रिप डेटा भी देखा जा सकता है.
चार्जिंग
चार्जिंग नेटवर्क के मामले में Ather Grid भारत का एक बड़ा EV चार्जिंग नेटवर्क है. Rizta को Type-2 चार्जर से 4.5 घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है. इसके साथ 5 साल या 60,000 किमी की बैटरी वारंटी भी मिलती है, जो इसे पहली बार EV खरीदने वालों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनाती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login