
आतिशी, सीएम रेखा और गृह मंत्री अमित शाह. (फाइल फोटो)
दिल्ली में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना ने सबको झकझोर दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने गृहमंत्री अमित शाह और सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया. केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को बीजेपी ने बिगाड़कर रख दिया है, चार इंजन वाली सरकार में भी हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनकी चार इंजन वाली सरकार को जवाब देना ही होगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की बेटियों को जवाब भी चाहिए और न्याय भी चाहिए. दूसरी तरफ, नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने केंद्रीय गृहमंत्री आमित शाह और दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर दोषियों को सख्त सजा और दिल्ली की कानून-व्यवस्था ठीक करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है. यहां एक 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और इसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. इस जघन्य घटना ने न केवल दिल्ली, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. यह शर्मनाक है कि देश की राजधानी में ऐसी घटनाएं हो रही हैं. बीजेपी को जवाब देना होगा कि जब उनकी दिल्ली में चार इंजन की सरकार है. केंद्र सरकार, दिल्ली पुलिस, मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल भी बीजेपी के हैं तो फिर वह हमारी बेटियों को सुरक्षित क्यों नहीं रख पा रही हैं? यह बीजेपी की जिम्मेदारी है.
आतिशी ने कहा कि जब भी कोई चुनाव आता है, तब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हर चुनाव में प्रचार करते नजर आते हैं. लेकिन आज, जब एक 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की दिल दहलाने वाली घटना होती है, तब अमित शाह गायब हैं. रोज किसी न किसी मीडिया इवेंट में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिखती हैं, लेकिन आज, जब हमारी एक मासूम बेटी के साथ ऐसी हैवानियत हो जाती है, तब वह भी गायब हैं. बीजेपी अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती. हमारी बेटियों को सुरक्षा देना उनकी जिम्मेदारी है.
आतिशी ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त और तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की हैवानियत करने से पहले डर लगे. आज ऐसी घटनाएं इसलिए हो रही हैं, क्योंकि अपराधियों को लगता है कि दिल्ली पुलिस उन्हें नहीं पकड़ेगी और न कोई कार्रवाई होगी. वे सालों-साल जेल में नहीं बैठे रहेंगे और न कोई सजा ही होगी. यह सरकार का पूर्ण विफलता है, जिसके कारण आज अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे इस तरह के दुष्कर्म और हैवानियत को अंजाम दे रहे हैं.
आतिशी ने एक्स पर कहा कि दिल्ली में 9 साल की बच्ची के रेप और मर्डर के लिए कौन ज़िम्मेदार है? बिगड़ती हुई क़ानून व्यवस्था के लिए कौन ज़िम्मेदार है? बीजेपी की 4 इंजन की सरकार है, फिर भी हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं? मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कहां हैं और देश के गृह मंत्री अमित शाह कहां हैं?
आतिशी का अमित शाह और दिल्ली CM को पत्र
केंद्रीय गृहमंत्री को लिखे पत्र में आतिशी ने कहा है कि मैं अत्यंत दुख और आक्रोश के साथ यह पत्र लिख रही हूं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, जो देश का गौरव और गृह मंत्री की सीधी निगरानी में आती है, आज एक बार फिर शर्मसार हुई है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के नेहरू विहार में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है.
बच्ची का शव एक सूटकेस में बंद मकान से मिला, जिसके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान यौन उत्पीड़न की भयावहता को दर्शाते हैं. यह घटना केवल एक अपराध नहीं, बल्कि केंद्र की बीजेपी सरकार की नाकामी का जीता-जागता सबूत है.
अतिशी ने कहा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. एक दशक पहले दिल्ली में निर्भया के साथ हुई हैवानियत ने पूरे भारत को शर्मसार किया था, और आज उसी दिल्ली में एक और बेटी को उसी दरिंदगी का शिकार होना पड़ा. उन्होंने गृह मंत्री से पूछा कि क्या यह उनकी 4 इंजन वाली बीजेपी सरकार की नाकामी नहीं है? जो दिल्ली को सुरक्षित बनाने में पूरी तरह असफल रही है?
आतिशी ने अमित शाह से कहा है कि आप देश के गृह मंत्री हैं, दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सीधे आपकी है. फिर भी, ऐसी घटनाओं के बाद उनकी चुप्पी और निष्क्रियता असहनीय है. दिल्ली की बेटियां कब सुरक्षित महसूस करेंगी? अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं? क्या आपकी सरकार केवल सत्ता की कुर्सी बचाने में व्यस्त है, जबकि दिल्ली की सड़कों पर हमारी बेटियां असुरक्षित हैं?
आतिशी ने मांग रखी कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो, दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए, और दिल्ली में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. यह समय जुमलों और वादों का नहीं, बल्कि कार्रवाई का है. दिल्ली की जनता गृह मंत्री से जवाब मांग रही है. मैं, एक महिला और दिल्ली की बेटी के रूप में, उनसे यह सवाल पूछ रही हूं कि हमारी बेटियों की सुरक्षा के लिए वह क्या कर रहे हैं?
वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लिखे पत्र में आतिशी ने कहा है कि अत्यंत पीड़ा के साथ यह पत्र आपको लिख रही हूं. दिल्ली, जो देश की राजधानी है, आज फिर एक मासूम बेटी की चीखों से कांप उठी है. नेहरू विहार में 9 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और उसकी निर्मम हत्या ने दिल्ली की आत्मा को झकझोर दिया है. बच्ची का शव सूटकेस में बंद पाया गया, जिसके शरीर पर चोट और यौन उत्पीड़न के निशान इस अपराध की भयावहता को उजागर करते हैं. यह घटना दिल्ली में आपकी सरकार की नाकामी का खुला प्रमाण है.
आतिशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बीजेपी की तथाकथित 4 इंजन वाली सरकार दिल्ली को सुरक्षित बनाने में पूरी तरह विफल रही है. एक दशक पहले निर्भया कांड ने दिल्ली और देश की आत्मा को झकझोर दिया था और आज एक और बेटी उसी दर्द से गुजरी. दिल्ली की बेटियां असुरक्षित हैं और रेखा गुप्ता एक महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी, इस मुद्दे पर मौन हैं?
आतिशी ने कहा है कि आप दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं, लेकिन आपकी निष्क्रियता और उदासीनता हैरान करने वाली है. जब दिल्ली की सड़कें अपराधियों के लिए सुरक्षित और बेटियों के लिए खतरनाक बन चुकी हैं, तब वह चुप हैं? क्या वह केवल सत्ता का सुख भोगने के लिए इस पद पर हैं? दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री से सवाल पूछ रही है – हमारी बेटियां कब सुरक्षित होंगी? अपराधियों को खुली छूट क्यों दी जा रही है?
आतिशी ने मांग रखी कि इस मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच हो, दोषियों को कठोर सजा दी जाए, और दिल्ली में महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं. यह समय बहानेबाजी का नहीं, बल्कि जवाबदेही और कार्रवाई का है. मैं, एक महिला और दिल्ली की बेटी के रूप में, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से पूछती हूं कि हमारी सुरक्षा के लिए वह क्या कर रही हैं?
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login