
शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की लड़ाई के दावे का सच सामने आ गया हैImage Credit source: PTI
आईपीएल का असर भारतीय क्रिकेट पर बड़े स्तर पर पड़ चुका है. अब इसके ऐसे रूप भी देखने को मिल रहे हैं, जहां सिर्फ भारतीय फैंस ही बंटे हुए नहीं दिखते, बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच आपस में मनमुटाव या तकरार की खबरें आती रहती हैं. कई बार मैच के दौरान ही बहस भी देखी जा चुकी है. आईपीएल 2025 सीजन के दौरान भी ऐसे ही एक मनमुटाव की खबर आई है, जिसमें गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की दोस्ती में दरार का दावा किया गया है. मगर ये दावा और उसे जुड़े वीडियो अब झूठे साबित हो चुके हैं.
गिल और हार्दिक के बीच लड़ाई का दावा
पूरा मामला क्या है, आपको समझाते हैं. असल में शुक्रवार 30 मई को आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ. मैच शुरू होने से पहले जब टॉस हुआ तो शुभमन गिल ने सिक्का उछाला और हार्दिक पंड्या ने ये टॉस जीता. अक्सर ऐसा होता है कि जब भी टॉस होता है तो दोनों कप्तान हाथ मिलाते हैं और फिर अपने-अपने फैसले के बारे में बताते हैं. मगर यहां पर टॉस हारते ही गिल और हार्दिक बिना हाथ मिलाए निकल गए. अब सोशल मीडिया के दौर में तिल का ताड़ बनने में देर कहां लगती है. इसका वीडियो भी ‘एक्स’ से लेकर इंस्टाग्राम तक पर वायरल हो गया. इसमें ऐसा दावा किया गया कि दोनों के बीच टकराव हो गया है.
🚨 Toss 🚨@mipaltan won the toss and elected to bat first against @gujarat_titans
Updates ▶️ https://t.co/R4RTzjQfph #TATAIPL | #GTvMI | #Eliminator | #TheLastMile pic.twitter.com/E3G3NU0FXK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2025
शुभमन गिल ने खोली झूठ की पोल
आम तौर पर सोशल मीडिया की अफवाहों पर क्रिकेटर कुछ भी टिप्पणी करने से बचते हैं लेकिन लगता है कि शुभमन गिल से ये झूठ बर्दाश्त नहीं हुआ. टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने की तकलीफ के बीच गुजरात के कप्तान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से इस झूठ की पोल खोल दी. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में हार्दिक के साथ दो तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, “सिर्फ प्यार और कुछ नहीं (इंटरनेट पर दिखने वाली हर चीज पर यकीन मत कीजिए)”. उन्होंने साथ ही हार्दिक पंड्या को भी टैग किया.
Shubman Gill’s Instagram story. pic.twitter.com/wEzRWTMb6S
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 31, 2025
किसी से कम नहीं गिल-हार्दिक की दोस्ती
हार्दिक और गिल सिर्फ टीम इंडिया में ही साथ नहीं खेलते, बल्कि मैदान से बाहर भी अच्छे दोस्त रहे हैं. इतना ही नहीं, हार्दिक के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस लौटने से पहले वो गुजरात टाइटंस के ही कप्तान थे, जहां उनकी कप्तानी में इस नई टीम के शुरुआती 2 सीजन में शुभमन गिल अहम हिस्सा थे. गिल ने हार्दिक की कप्तानी में दोनों सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और एक बार खिताब जिताने के साथ ही दूसरी बार फाइनल में भी पहुंचाया था. हार्दिक के मुंबई जाने के बाद गिल को ही कप्तान बनाया गया था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login