• Sat. Jan 18th, 2025

डाकघर बेस्ट स्कीम्स, मिलेगा शानदार रिटर्न

ByCreator

Sep 17, 2022    150842 views     Online Now 430

Post Office Retirement Plan : रिटायरमेंट इन्वेस्टमेंट ( Retirement Investment ) के मामले में पोस्ट ऑफिस की दो स्कीमें सबसे ज्यादा चर्चा में नजर आ रही हैं ! उनके नाम डाकघर मासिक आय योजना या पीओएमआईएस ( Post Office Monthly Income Scheme ) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना या एससीएसएस ( Post Office Senior Citizen Saving Scheme )  हैं !

Post Office Retirement Plan

Post Office Retirement Plan

Post Office Retirement Plan

दोनों योजनाओं में आपको बेहतर रिटर्न ( Best Return ) के साथ-साथ टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है ! नौकरी के दौरान इन योजनाओं में पैसा लगाने वालों को रिटायरमेंट के बाद होने वाले खर्चों के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है !

वरिष्ठ नागरिकों ( Senior Citizen ) का ध्यान हमेशा ऐसी चीजों पर रहता है कि मासिक आय ( Monthly Income ) बनी रहे और खर्च सुचारू रूप से चलता रहे ! इसे देखते हुए डाकघर योजना को आजमाया जा सकता है ! आइए आज पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( POMIS ) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( SCSS )के बारे में जानकारी लेते हैं !

आवश्यक दस्तावेज : Post Office Retirement Plan

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की योजना में निवेश के लिए निम्न दस्तावेज का होना अति आवश्यक है !

  • पोस्ट ऑफिस अकाउंट ( Saving Account )
  • आधार कार्ड  ( Aadhar Card )
  • पैनकार्ड
  • समग्र ID
  • Voter ID
  • पासपोर्ट फोटो

मासिक आय योजना : Post Office Monthly Income Scheme

यह भारत सरकार द्वारा डाकघर ( Post Office ) के माध्यम से संचालित एक बचत योजना है ! इसमें निवेश ( Investment ) करने पर हर महीने एक निश्चित रकम मिलती रहती है और 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट भी ! अगर कोई व्यक्ति खाता खोलता है ! तो सालाना अधिकतम 4.5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है !

See also  इस राज्य में थी मुशर्रफ के परिवार की 13 बीघा जमीन... तीन गुणा से ज्यादा लगी बोली, कौन है नया मालिक?

संयुक्त खाते ( Post Office Joint Account ) में जमा राशि 9 लाख तक हो सकती है ! यह एक ऐसी योजना है जिस पर ज्यादा ब्याज दिया जाता है ! अभी ब्याज दर ( Post Office Retirement Plan Interest Rate ) 6.6 फीसदी की दर से मिल रही है ! एक बात का ध्यान रखें कि जमा पर कर नहीं लगता है लेकिन 5 साल की परिपक्वता अवधि के दौरान अर्जित ब्याज पर कर लगता है ! आप रिटर्न को सेविंग अकाउंट ( Post Office Saving Account ) में ट्रांसफर भी कर सकते हैं !

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना : Senior Citizen Saving Scheme

यह लंबी अवधि की निवेश योजना ( Investment Yojana ) विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है ! इसका लाभ भारत के सभी बैंकों और डाकघरों ( Post Office ) में उठाया जा सकता है ! इस योजना में दी जाने वाली ब्याज दर नियमित जमा खातों ( Dak Ghar Account ) की तुलना में अधिक है ! अभी इसमें 7.4 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है !

यह भी जाने : – Petrol Diesel Price Latest : अपने क्षैत्र में पेट्रोल डीजल की कीमत कैसे पता करे, देखे यहाँ

PM Jan Dhan Yojana Benefit : जन धन योजना में मिलेंगे 10-10 हजार, ऐसे ले लाभ

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL