
मुरादाबाद में चार सोना तस्कर अरेस्ट
उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने सोने की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह फिल्मी स्टाइल में गोल्ड की स्मगलिंग किया करता था. पुलिस ने इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है, इनके पेट से 1 किलो 58 ग्राम सोने के 27 कैप्सूल बरामद हुए हैं. जिनकी कीमत मार्किट में 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. शुक्रवार को इन लोगों का अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद पहले तो पुलिस ने उन्हें अपरहणकर्तओं से छुड़ाया और फिर इस पूरे मामले का किया.
मुरादाबाद में शुक्रवार को सऊदी अरब और दुबई से लौटे 6 लोगों का अपहरण कर लिया गया था. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ड्राइवर सहित 7 व्यक्तियों को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया. इन लोगों को सोना ले जाने के संदेह में अगवा किया गया था. पुलिस ने अल्ट्रासाउंड करवाने पर यह संदेह सही निकला. 6 में से 4 व्यक्तियों के पेट से 1 किलो 58 ग्राम वजन वाले 27 सोने के कैप्सूल बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत 1 करोड़ रुपये है.
पेट में छिपकर लाए थे सोना
सोना मिलने पर चारों पर तस्करी का मुकदमा दर्ज किया गया. ये सभी दुबई से लौटे रामपुर जिले के टांडा क्षेत्र के रहने वाले हैं. अपहरणकर्ताओं को पहले से जानकारी थी कि ये लोग सोने की तस्करी कर रहे हैं. ये लोग सोना पेट में छुपा कर ला रहे थे और अपहरणकर्ता इनका पेट चीरकर सोना निकालने की योजना बना रहे थे, लेकिन एक व्यक्ति के फरार होने पर शोर मचा और गांव वाले इकट्ठा हो गए. पुलिस भी समय पर पहुंच गई.
अल्ट्रासाउंड से हुआ तस्करी का खुलासा
पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को मुठभेड़ में पकड़ लिया, बाकी की तलाश जारी है. एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि बचाए गए छह लोगों के अल्ट्रासाउंड से यह पुष्टि हुई कि दुबई से चार तस्कर पेट में छुपाकर सोना ला रहे थे. उनके नाम शाने आलम, मूतल्ल्वी, अजरुद्दीन और जुल्फेकार अली हैं. जबकि नावेद और जाहिद, जो सऊदी से लौटे थे. उनके पास से कुछ नहीं मिला. शनिवार को चारों को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें खासा भोजन करवाकर रविवार तक 7 सोने के कैप्सूल निकाले गए.
जानें किसके पेट से निकले कितने कैप्सूल
मूतल्ल्वी के पेट में अभी भी दो कैप्सूल बाकी है. हर कैप्सूल का औसत वजन लगभग 35 ग्राम है. शाने आलम के पेट से 3 कैप्सूल निकाले गए हैं, जिनका कुछ वजन लगभग 114.71 ग्राम है. तल्ल्वी के पेट से 8 कैप्सूल निकाले गए हैं, जिनका कुल वजन लगभग 311.83 ग्राम है. अजरुद्दीन के पेट से 8 कैप्सूल निकाले गए हैं, जिनका कुल वजन लगभग 320.12 ग्राम है और जुल्फेकार के पेट से 8 कैप्सूल निकाले गए हैं, जिनका कुल वजन लगभग 313.59 ग्राम है.
पूछताछ में पता चला कि यह लोग अपने फाइनेंसरों के कहने पर ट्रैवल वीजा पर दुबई जाते हैं, वहां से सोने के कैप्सूल खरीद कर उन्हें निगल लेते हैं और भारत वापस आते हैं. मुंबई एयरपोर्ट से घर पहुंचकर भोजन आदि के बाद मल के माध्यम से सोना निकालते हैं. फिर अपने हिस्से का सोना अलग करके बाकी फाइनेंसर को देते थे. यह एक संगठित गिरोह है, जिसमें फाइनेंसर, ट्रैवल एजेंट, डॉक्टर और अन्य लोग शामिल हैं. यह सब सुनियोजित तरीके से लंबे समय से यह काम कर रहे हैं, जिससे भारी मुनाफा भी कमाया गया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login