
जब अक्षय से थर्राया बॉक्स ऑफिस (फोटो- इंस्टाग्राम)
हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक अक्षय कुमार के लिए बीते तीन से चार साल खास नहीं रहे हैं. एक के बाद एक अक्षय की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. इस साल उनकी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. तो वहीं हाल ही में रिलीज हुई ‘केसरी चैप्टर 2’ फ्लॉप हो गई. वैसे आपको बता दें कि अक्षय ने अपने करियर में पहले भी ऐसा दौर देखा है. हालांकि अक्षय बॉक्स ऑफिस के किंग भी रहे हैं.
बुरे दौर का सामना करने वाले अक्षय कुमार ने टिकट खिड़की पर कई दफा राज किया है. उनके करियर में एक दौर तो ऐसा भी आया था जब उन्होंने लगातार 6 ऐसी फिल्में दी थीं, जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं और अक्षय उस समय अपने करियर में मेकर्स की पहली पसंद थे. हालांकि, फ्लॉप के दौर में आज भी उनके स्टारडम पर कोई असर नहीं पड़ा है. आज भी उनका ये रुतबा और जादू कायम है.
दीं छह 100 करोड़ी फिल्में
अक्षय कुमार अपने 34 साल के करियर में 17 ऐसी फिल्में दे चुके हैं जिनकी कमाई 100 करोड़ रुपये से ज्यादा हुई है. अक्षय सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने वाले दूसरे अभिनेता हैं. साल 2018 और 2019 में तो उनकी लगातार 6 फिल्मों ने इस आंकड़े को छूआ था. तब ‘खिलाड़ी कुमार’ ने एक के बाद एक आधा दर्जन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस लूट लिया था.
2018 में अक्षय की ‘गोल्ड’ ने 104.72 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसमें उनके साथ मौनी रॉय लीड रोल में थीं. जबकि रजनीकांत के साथ अक्षय ने ‘2.0’ (हिंदी वर्जन) से 189.55 करोड़ बटोरे थे. इसके बाद 2019 में केसरी से अक्षय ने फैंस का दिल फिर जीता. इस पिक्चर ने 154.41 करोड़ की कमाई की. फिर ‘मिशन मंगल’ ने 202.98 करोड़ और ‘हाउसफुल 4’ ने 194.60 करोड़ कमा डाले थे. इसी साल के अंत में आई ‘गुड न्यूज’ की कमाई तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 205 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी.
अब अक्षय की इन फिल्मों से उम्मीद
‘केसरी चैप्टर 2’ से हर किसी को बेहद उम्मीदें थीं, लेकिन इसकी असफलता से फैंस को झटका लगा है. हालांकि अक्षय के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है. इस साल अब अक्षय की ‘हाउसफुल 5’, ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी फिल्में रिलीज होंगी. जबकि खिलाड़ी कुमार साउथ एक्टर विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ में भगवान शिव के किरदार में कैमियो करते हुए नजर आएंगे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login