Bajaj Finserv : बजाज फिनसर्व ( Bajaj Finserv ) के शेयर ( Shear ) मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी ( Nifty ) में टॉप गेनर रहे ! शुरुआती कारोबार में शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई ! इसके साथ एक्स-बोनस ( Ex- Bonus ) और स्टॉक स्प्लिट ( Stack Split ) ट्रेडिंग शुरू हुई ! बजाज फिनसर्व ( Bajaj Finserv ) के शेयर 1:5 के अनुपात में बंट गए साथ ही 1:1 बोनस शेयर ( Bonus Shear ) के लिए एक्स-डेट ( Ex- Date ) बन गया ! बजाज फिनसर्व का भाव 6 .1 फीसदी उछल कर 1821 प्रति शेयर चले गया है ! कंपनी बोनस के एक्स बोनस डेट 13 सितंबर 2022 है
Bajaj Finserv
स्टॉक-समायोजित 52-सप्ताह का उच्च अब 19 अक्टूबर, 2021 को दर्ज किया गया, जो 1,932 रुपये है ! मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेड ( Intra Day Tread ) में बीएसई ( BSE ) पर स्टॉक ( Stack ) 6 फीसदी बढ़कर 1,821 रुपये हो गया ! कंपनी ने इस साल 28 जुलाई को कहा था कि उसके निदेशक मंडल ने शेयर विभाजन और इक्विटी शेयरों के बोनस इश्यू ( Bonus Issue ) की घोषणा की है ! कंपनी के बोर्ड ने 1:5 के अनुपात में इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन को मंजूरी दी !
स्टॉक स्प्लिट क्यों?
स्टॉक स्प्लिट ( Stack Split ) मौजूदा शेयर धारकों को अधिक शेयर जारी करके बकाया शेयरों की संख्या बढ़ाता है ! व्यक्तिगत शेयरों के बाजार मूल्य को कम करता है ! हालांकि, यह कंपनी के बाजार पूंजीकरण को बदलने में कोई भूमिका नहीं निभाता है ! इससे पहले, कंपनी के बोर्ड ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट या इक्विटी शेयरों के सब डिविजन को मंजूरी दी थी. साथ ही 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का भी मंजूरी मिली थी. बजाज फिनसर्व स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर रिकॉर्ड 2022 के जरिए शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी तय होगी
क्या है पात्रता जाने
अपनी वेबसाइट पर आईसीआईसीआई ( ICICI ) डायरेक्ट ( Director ) ने कहा कि अगर आप 12 सितंबर को बजाज फिनसर्व ( Bajaj Finserv ) के शेयर खरीदते हैं ! तो उन शेयरों को 14 सितंबर (यानी रिकॉर्ड तारीख) को आपके डीमैट ( Demate ) खाते में क्रेडिट ( Credit ) कर दिया जाना चाहिए ! बोनस और विभाजन के लिए पात्र होंगे कृपया ध्यान दें कि निवेशक रिकॉर्ड तिथि से पहले बजाज फिनसर्व ( Bajaj Finserv ) के शेयर रखने वाले स्प्लिट शेयर और बोनस शेयर के लिए पात्र होंगे !
यह भी जानें :-
How to Check EPF Balance Online : ऐसे चेक करें EPF Account का बैलेंस , यह है प्रक्रिया
LIC New Jeevan Shanti Plan : एक बार देना होगा प्रीमियम, मिलती रहेगी जीवनभर पेंशन, जानिए डिटेल्स
Public Provident Fund Scheme : PPF Account मे निवेश करने पर 1 करोड़ 17 लाख रूपए मिलेंगे, जाने डिटेल्स