Gold-Silver Price: पिछले एक हफ्ते के दौरान गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में मजबूती देखने को मिली है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 3 मई को गोल्ड का भाव जहां ₹93,954 प्रति 10 ग्राम था, वहीं 10 मई को यह बढ़कर ₹96,416 प्रति 10 ग्राम हो गया. इस दौरान गोल्ड में ₹2,462 की बढ़त दर्ज की गई है.
सिल्वर की बात करें तो एक हफ्ते पहले इसका भाव ₹94,125 प्रति किलो था, जो अब बढ़कर ₹95,726 प्रति किलो तक पहुंच गया है. यानी ₹1,601 की वृद्धि दर्ज की गई है. इससे पहले गोल्ड ने 21 अप्रैल को ₹99,100 का उच्चतम स्तर छुआ था, जबकि सिल्वर ने 28 मार्च को ₹1,00,934 प्रति किलो का ऑल टाइम हाई बनाया था.

Also Read This: इस बड़ी डील से उछले यस बैंक के शेयर्स…

महानगरों में क्या है गोल्ड का ताजा भाव? (Gold-Silver Price)
दिल्ली:
22 कैरेट: ₹90,600 प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट: ₹98,830 प्रति 10 ग्राम
मुंबई:
22 कैरेट: ₹90,450 प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट: ₹98,680 प्रति 10 ग्राम
कोलकाता:
22 कैरेट: ₹90,450 प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट: ₹98,680 प्रति 10 ग्राम
चेन्नई:
22 कैरेट: ₹90,450 प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट: ₹98,680 प्रति 10 ग्राम
भोपाल:
22 कैरेट: ₹90,500 प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट: ₹98,730 प्रति 10 ग्राम
2025 में अब तक कितनी बढ़ी कीमतें? (Gold-Silver Price)
इस साल की शुरुआत (1 जनवरी) से लेकर अब तक गोल्ड की कीमतों में ₹20,254 प्रति 10 ग्राम का इजाफा हो चुका है. जनवरी में गोल्ड की कीमत ₹76,162 थी, जो अब ₹96,416 पर पहुंच चुकी है.
वहीं सिल्वर की कीमत ₹86,017 प्रति किलो से बढ़कर अब तक ₹95,726 हो चुकी है, यानी ₹9,709 की तेजी देखी गई है. 2024 में पूरे साल के दौरान गोल्ड में ₹12,810 की बढ़त दर्ज की गई थी.
साल के अंत तक ₹1.10 लाख पहुंच सकता है गोल्ड (Gold-Silver Price)
दुनिया भर में आर्थिक मंदी की आशंका और अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के चलते गोल्ड की कीमतों में आगे और उछाल की संभावना जताई जा रही है.
गोल्डमैन सैक्स जैसे प्रमुख विदेशी निवेश बैंक का अनुमान है कि गोल्ड की अंतरराष्ट्रीय कीमतें $3,700 प्रति औंस तक जा सकती हैं. इस आधार पर भारत में इसके रेट ₹1.10 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं.
Also Read This: Reliance Power Q4 Results: कंपनी ने भरी ऊंची उड़ान, कमाए 126 करोड़, निवेशकों की भी भरी झोली, आगे भी मुनाफे का संकेत…
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login