
(सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Meta AI
मध्य प्रदेश बोर्ड जल्द ही 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित करने जा रहा है. एग्जाम पास करने के बाद अगर आपका सपना सरकारी स्कूल में टीचर बनने का है तो आपके पास कई ऑप्शन मौजूद हैं. टीचर बनने के लिए आप डीएलएड, बीएड या फिर नई शिक्षा नीति के तहत शुरू किए गए चार साल का ITEP कोर्स में से कोई भी रास्ता चुन सकते हैं. अगर आप नर्सरी या प्री-प्राइमरी क्लास के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए एनटीटी (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) कोर्स किया जा सकता है.
डीएलएड (Diploma in Elementary Education) एक दो साल का कोर्स है, जिसे करने के बाद आप क्लास 1 से 5वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के योग्य बनते हैं. यह कोर्स राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित किया जाता है और इसके लिए हर साल प्रवेश प्रक्रिया आयोजित होती है.
बीएड और हायर एजुकेशन
अगर आप क्लास 6 से 8वीं तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन के बाद बीएड करना होगा. बीएड कोर्स मध्य प्रदेश के कई सरकारी कॉलेजों में उपलब्ध है. उदाहरण के तौर पर भोपाल, जबलपुर, देवास, उज्जैन, खंडवा, रीवा, छतरपुर और ग्वालियर के सरकारी कॉलेजों में बीएड की 50 से 107 सीटें उपलब्ध हैं.
ITEP कोर्स नई शिक्षा नीति का हिस्सा
चार साल का ITEP (Integrated Teacher Education Programme) कोर्स भी अब तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इसे ग्रेजुएशन के साथ ही बीएड के रूप में तैयार किया गया है, ताकि टीचर बनने की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाया जा सके. मध्य प्रदेश में यह कोर्स चार संस्थानों में उपलब्ध है सेंट्रल संस्कृति यूनिवर्सिटी भोपाल, डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी सागर, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, और रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन भोपाल. इसमें प्रवेश एनसीईटी (NCET) एंट्रेंस एग्जाम के जरिए से होता है, इसे एनटीए द्वारा आयोजित किया जाता है.
ओपन यूनिवर्सिटी विकल्प भी उपलब्ध
जो छात्र नियमित कॉलेज नहीं जा सकते वे भोज ओपन यूनिवर्सिटी से बीएड और डीएलएड कर सकते हैं. यहां भी 12वीं पास छात्रों के लिए डीएलएड और ग्रेजुएट्स के लिए बीएड का विकल्प मौजूद है जिसमें न्यूनतम 50% अंक जरूरी होते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login