भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वे 17 अप्रैल को नीमच में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। अमित शाह राइजिंग डे परेड की सलामी लेंगे। साथ ही परेड का निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
सी.आर.पी.एफ. स्थापना दिवस प्रतिवर्ष 19 मार्च को मनाया जाता है। इसी दिन वर्ष 1950 में तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा बल को ध्वज प्रदान किया गया था। इस वर्ष परेड 17 अप्रैल को विस्तारित समारोहों के तहत आयोजित की जा रही है। नीमच की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि भी इस अवसर पर विशेष महत्व रखती है। 27 जुलाई 1939 को ब्रिटिश शासनकाल में ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ की स्थापना की गई थी, जिसे स्वतंत्रता के पश्चात 28 दिसंबर 1949 को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने “सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ)” नाम दिया।

ये भी पढ़ें: मंदसौर में महासोमयज्ञ में शामिल हुए सीएम डॉ मोहन: बीजेपी नेताओं के साथ हवन में दी आहुति, मुख्यमंत्री नीमच में अमित शाह के साथ करेंगे रात्रि विश्राम
CRPF ने देशी रियासतों के एकीकरण से लेकर आंतरिक सुरक्षा, उग्रवाद-आतंकवाद विरोधी अभियानों, अंतर्राष्ट्रीय शांति स्थापना, वीआईपी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन तक अनेक मोर्चों पर सशक्त भूमिका निभाई है। आज यह विश्व का सबसे बड़ा और सुसज्जित अर्धसैनिक बल है।
ये भी पढ़ें: MP के किसानों को मिलेंगे सोलर पंप: मंडला में मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने किया ऐलान, कहा- डिफाल्टर किसानों का ब्याज भरेगी सरकार
समारोह में CRPF की आठ टुकड़ियों परेड करेंगी। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह वीरता पदकों के लिए चयनित सीआरपीएफ कर्मियों को gallantry medals प्रदान करेंगे। CoBRA, RAF, Valley QAT और डॉग स्क्वॉड जैसी इकाइयां विशेष प्रस्तुति देंगी। ‘शहीद स्थल’ पर गृहमंत्री शाह बल के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अमित शाह शहीदों के परिवारों, परेड कमांडरों और जवानों के साथ संवाद भी करेंगे।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X