• Thu. Apr 17th, 2025

Vikramotsav 2025: सीएम डॉ मोहन बोले- सम्राट विक्रमादित्य के युग का प्रकटीकरण कर जन-जन तक पहुंचना मुख्य उद्देश्य, राज्यसभा के उपसभापति, सिंधिया और दिल्ली CM ने की मुख्यमंत्री की तारीफ

ByCreator

Apr 14, 2025    150818 views     Online Now 247

सुधीर दंडोतिया, दिल्ली/भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य के शासनकाल से जुड़े स्वर्णिम पृष्ठों को जीवंत करने का प्रयास महानाट्य के माध्यम से किया गया है। सम्राट के युग का प्रकटीकरण कर उनकी विचारधारा और सोच को जन-जन तक पहुंचना ही मुख्य उद्देश्य है। विशाला सांस्कृतिक एवं लोकहित समिति द्वारा प्रस्तुतिकरण और संजीव मालवीय के निर्देशन में सम्राट विक्रमादित्य के जीवन के विभिन्न प्रसंगों जैसे बेताल पच्चीसी की घटना, सिंहासन बत्तीसी, संवत् प्रवर्तन, राज्याभिषेक को रंगमंच की अत्याधुनिक तकनीको के प्रयोग कर महानाट्य का तीन दिवसीय मंचन किया जा रहा है। सीएम ने महानाट्य महामंचन में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के स्वागत अध्यक्ष के रूप में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत के इतिहास के महान योद्धा और कुशल शासक सम्राट विक्रमादित्य की स्मृति में आयोजित महानाट्य के माध्यम से मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इनके गौरवगाथा को राष्ट्र पटल पर लाने का श्रेष्ठ काम किया है, और भविष्य में इसे विश्व पटल पर भी पहुंचाया जाएगा। पानीपत की तृतीय लड़ाई के बाद जब मराठा साम्राज्य समाप्ति की कगार पर आ गया था, तब सम्राट विक्रमादित्य जैसे वीर मराठा योद्धा महादजी शिंदे ने सन 1771 में लाल किले पर हिंदवी स्वराज के भगवा पताका फहराया और 32 साल तक दिल्ली में राज्य किया।

ये भी पढ़ें: डॉ मोहन सरकार का भू-माफियों पर शिकंजा: मंदिर-वक्फ जमीनों को कराएंगे मुक्त, राजनीतिक चेहरे भी होंगे उजागर..?

सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाएं भी सम्राट विक्रमादित्य के शासन की याद दिलाती हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव इस महानाट्य से भावात्मक रूप से विगत 18 वर्षों से जुड़े हुए हैं जब वे सम्राट विक्रमादित्य के पिताजी की भूमिका निभाते आए हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विरासत और विकास को जोड़ने का प्रशंसनीय काम किया है।

See also  IND vs SL: मोहम्मद सिराज का जलवा तो देखो, विकेटों की झड़ी लगाने में सबसे आगे निकले | IND vs SL: Mohammed Siraj takes 24th wicket in Powerplay, Most for any bowler since 2023 in ODI

राज्यसभा के उपसभापति ने सीएम डॉ मोहन को दी बधाई

राज्यसभा उपसभापति हरिवंश ने कहा कि अतीत के प्रेरक प्रसंगों से भविष्य गढ़ने की ताकत और ऊर्जा मिलती है। वर्तमान युग भारत के पुनर्जागरण का युग है, ऐसे में इतिहास के गौरवशाली प्रसंग प्रेरणा देते हैं। सम्राट विक्रमादित्य के न्याय, धर्म, कला और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध शासनकाल को जनमानस की स्मृति में ताजा करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव बधाई के पात्र हैं।

दिल्ली की सीएम बोलीं- सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देता है

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य के जीवन को महानाट्य रूप में प्रस्तुत करने का दिल्ली को सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिसके लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव का दिल्लीवासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकारें को अपने गौरवशाली इतिहास और संस्कृतियों का आदान प्रदान कर शीर्ष पर ले जाने का कार्य कर रही है। विभिन्न प्रदेशों की संस्कृतियों को माला की तरह पिरो कर जनता तक पहुंचाने की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ यादव ने की है।

ये भी पढ़ें: MP Teacher Bharti Admit Card: 10 हजार से अधिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

इस कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, आचार्य अचिलानंद जी महाराज, दिल्ली के गृह और ऊर्जा मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे।

See also  अयोध्या एक्सप्रेस में बम की धमकी, तलाशी में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध; यात्रियों ने ली राहत की सांस

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL