प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मध्यप्रदेश के देवास में बीजेपी नेता और महिला आरटीओ अधिकारी के बीच नोक-झोंक का वीडियो सामने आया है। आरटीओ अधिकारी स्कूल बसों की चेकिंग कर रही थीं। तभी वहां बीजेपी के जिला महामंत्री राजेश यादव आ गए और बस को रुकवाने पर आरटीओ अधिकारी से बहस करने लगे। इतना ही नहीं बीजेपी महामंत्री ने आरटीओ को धमकाते हुए कहा कि- ‘बस पर ऐसे कैसे कार्रवाई करोगे, करके दिखाओ, फिर मैं देख लूंगा।
…जब कस्टमर से खचाखच भरे State Bank Of India में चली गोली, सहम उठे लोग, फर्श खून से हो गया लाल, जानिए उसके बाद क्या हुआ
दरअसल, देवास जिले में आरटीओ विभाग द्वारा स्कूल बसों की चेकिंग की जा रही थी। ऐसे में जिन बसों के पास कागजात नहीं थे उन पर कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान पायोनियर पब्लिक स्कूल की बस को भी रुकवाया गया। जांच करने पर बस में भी अनियमितता पाई गई। उसको लेकर परिवहन अधिकारी जया वसावा ने चालानी कार्रवाई करने की बात कही। तभी वहां बीजेपी के जिला महामंत्री राजेश यादव पहुंच गए और RTO अधिकारी से बहस करने लगे। राजेश यादव ने परिवहन विभाग अधिकारी को खूब खरी-खोटी सुनाई और यहां तक कह दिया कि ‘कार्रवाई करके दिखा दो। उसके बाद मैं देख लूंगा।’ वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जितनी प्राइवेट बसे हैं क्या सब नियम कानून में चल रही हैं, उनपर कार्रवाई क्यों नहीं करते। दिनभर वसूली करते हो।
दुखद खबर: आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत, बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे, शहडोल में पैसे के लेनदेन में युवक पर जानलेवा हमला
वहीं आरटीओ अधिकारी जया वसावा का कहना है कि पीयूसी नहीं पाए जाने पर हमने चालानी कार्रवाई करने की बात कही थी, जिससे राजेश यादव ने विवाद स्टार्ट कर दिया। हमने स्पेशल इनके स्कूल बस में कोई कार्रवाई नहीं की। हम सुबह से ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार अलग-अलग स्कूलों की बसों में कार्रवाई कर रहे थे।
साफ्टवेयर इंजीनियर के घर में चोरी, VIDEO: मुंह पर कपड़ा और हथियारों से लैस होकर मकान में घुसे चोर, नकदी और जेवर पर किया हाथ साफ
वहीं बीजेपी जिला महामंत्री राजेश यादव ने सफाई देते हुए कहा कि अन्य प्राइवेट बसों की जांच नहीं की जाती है, उनके फिटनेस चेक नहीं किए जाते हैं। जबरन स्कूल बसों पर कार्रवाई की जाती है। छोटी छोटी सी चीजों को लेकर पीयूसी सर्टिफिकेट पर कार्रवाई करने की बात वो कह रही थीं। उनका व्यवहार स्कूल बसों के साथ ठीक नही है।ॉ
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus