
सलमान ही नहीं, अरबाज ने भी अपने पैरों पर खुद मारी कुल्हाड़ी
सलमान खान हिंदी सिनेमा के सबसे कामयाब सितारों में से एक हैं. उन्होंने अपने 35 साल के करियर में गजब की सफलता और लोकप्रियता हासिल की है और ये सफर अब भी जारी है. सलमान ने अपने करियर के दौरान कई फिल्मों को भी रिजेक्ट किया जो बाद में बड़ी हिट साबित हुईं. उन्होंने एक फिल्म ऐसी भी छोड़ी थी, जिसने बाद में शाहरुख खान को स्टार बना दिया था. जो सलमान ने किया था वैसा ही कुछ उनके छोटे भाई अरबाज खान ने भी किया था. अरबाज को भी एक बड़ी फिल्म का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. बाद में उसमें काम करके अक्षय कुमार इंडस्ट्री में चमक गए.
सलमान ने ठुकराई थी ‘बाजीगर’
‘बाजीगर’ को अब्बास मस्तान की जोड़ी ने डायरेक्ट किया था. शाहरुख खान ने 1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ से डेब्यू किया था और वो 1993 की बाजीगर से स्टार बन गए थे. लेकिन ये फिल्म सबसे पहले अनिल कपूर को ऑफर हुई थी. हालांकि उनके रिजेक्ट करने के बाद फिल्म सलमान खान के पास आई. लेकिन सलमान उन दिनों राजश्री की पारिवारिक फिल्मों में बिजी थे. एक बातचीत के दौरान मस्तान ने खुलासा किया था कि सलमान के पिता सलीम खान ने कहा था कि सलमान के लिए इस तरह की फिल्में करना जल्दबाजी होगी. इसके बाद मेकर्स इसकी कहानी लेकर शाहरुख के पास गए और शाहरुख ने अच्छे से कहानी सुनने के बाद अब्बास-मस्तान को गले लगते हुए कहा था कि वो ये फिल्म करेंगे. सलमान की ठुकराई इस फिल्म में काम करके शाहरुख ने बॉस ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर दिया.
अरबाज ने रिजेक्ट की थी अक्षय की ‘खिलाड़ी’
साल 1991 में अक्षय कुमार ने फिल्म ‘सौगंध’ से डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें पहली बड़ी पहचान साल 1992 में आई ‘खिलाड़ी’ से मिली थी. लेकिन पहले ये फिल्म अरबाज खान को ऑफर की गई थी. इसके डायरेक्टर भी अब्बास-मस्तान थे. अब्बास-मस्तान ने अरबाज को फिल्म में लेने के नजरिए से सलीम खान से बात की थी. लेकिन उन्हें अरबाज के लिए वो किरदार ठीक नहीं लगा. एक इंटरव्यू में अरबाज ने इस फिल्म को लेकर कहा था कि खिलाड़ी के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था और उन्हें अक्षय कुमार वाला किरदार ऑफर हुआ था. लेकिन उस समय किसी और फिल्म के लिए करार होने के चलते वो फिल्म नहीं कर सके. अगर अरबाज इस फिल्म में होते तो शायद उन्हें बड़ा फेम मिल सकता था. लेकिन ये गलती उन पर भारी पड़ गई. वहीं आगे जाकर भी वो फिल्मी दुनिया में बतौर एक्टर कोई खास कमाल नहीं कर सके. बाद में अक्षय ‘खिलाड़ी’ में काम करके ‘बॉलीवुड के खिलाड़ी’ बन बैठे.
ये भी पढ़ें
अक्षय-सलमान-शाहरुख का वर्कफ्रंट
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ हाल ही में रिलीज हुई थी. लेकिन ये दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. वहीं शाहरुख खान अब फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे. इसका हिस्सा उनकी बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login