
बॉलीवुड के 4 खूंखार विलेन्स
बॉलीवुड में इस वक्त खूंखार विलेन्स की बात होती है, तो हर किसी की जुबां पर बॉबी देओल का नाम होता है या फिर संजू बाबा है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक धुआं उठाया हुआ है. लेकिन हिंदी सिनेमा में ऐसे कई खूंखार विलेन्स हुए हैं, जिनके नाम से ही लोग कांपते थे. डर ऐसा कि लोग पोस्टर भी देख ले, तो परिवार वालों के पीछे छिप जाते थे. हालांकि, ये विलेन्स ऐसे थे, जिनकी खलनायकी उनकी असल जिंदगी पर भारी पड़ी थी.
अब सिनेमा को बनाने और समझने का तरीका पूरी तरह बदल चुका है. 80-90 दशक में कुछ लोग विलेन्स को रियल लाइफ गुंडे समझ लेते थे. वहीं हीरो-हीरोइन तो उनके लिए परफेक्ट इंसान होते थे. यही वजह थी कि विलेन बनने के चलते किसी को घर से बाहर कर दिया गया था, तो कुछ के पोस्टर पर लोग जूते मारकर जाते थे.
जब खलनायकी पड़ी इन एक्टर्स पर भारी!
1. रंजीत: बॉलीवुड के खूंखार विलेन्स में से एक हैं रंजीत. 70 और 80 के दशक में उनकी फिल्मों में रेपिस्ट वाली पहचान बन गई थी. लोग उनके नेगेटिव रोल को रियल लाइफ से जोड़कर देखने लगे थे. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया था कि साल 1971 में उन्होंने पहली बार नेगेटिव रोल किया था. फिल्म का नाम था- शर्मीली. फिल्म में हीरोइन के साथ जबरदस्ती करने की बात जब उनके परिवार को पता लगी, तो उन्हें घर से बाहर कर दिया गया. यूं तो वो बस एक किरदार निभा रहे थे, पर एक्टर बताते हैं कि उनके माता-पिता ऐसा नहीं सोचते थे. उन्हें लगता था कि वो लड़कियों को चोट पहुंचाते हैं. शादी के रिश्तों के लिए भी मना हो जाता था.
2. प्राण: हिंदी सिनेमा में प्राण ने न जाने कितने ही नेगेटिव रोल्स किए हैं. वो ऐसे एक्टर थे, जिन्हें हीरो से ज्यादा फीस मिलती थी. उन्हें ‘विलेन ऑफ द मिलेनियम’ के नाम से भी नवाजा गया था. वो ऐसे कलाकार थे, जिन्होंने खलनायक के कैरेक्टर को भी अलग और नए तरीके से पेश किया. उन्होंने बताया था कि लोगों को इतना खौफ था कि अपने बच्चों का नाम भी प्राण रखने से डरते थे. यहां तक कि उनके पोस्टर पर लोग जूते मारकर जाते थे.
3. प्रेम चोपड़ा: दिग्गज एक्टर ने भी 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जहां ऑडियंस उन्हें पसंद करती थी, वहीं उनका नेगेटिव रोल देखकर डरते भी थे. प्रेम चोपड़ा ने बताया था कि उनकी पत्नी उन्हें नेगेटिव रोल करने के लिए कहती थीं. हालांकि, एक्टर के पिता यह देखकर हैरान रह गए थे कि लोग उनसे अपनी पत्नियों को छिपाने लगते हैं. वो कहते हैं कि लोग उन्हें देखकर कहते थे औरतों को छिपाओ प्रेम चोपड़ा आ रहा है…
4. शक्ति कपूर: कॉमेडी और नेगेटिव रोल्स करने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, नेगेटिव किरदार निभाने के चलते शक्ति कपूर को भी पैरेंट्स की नाराजगी सहनी पड़ी थी. उन्होंने बताया था कि वो उनके माता-पिता राजकुमार कोहली की ‘इंसानियत के दुश्मन’ देखने गए थे. उस फिल्म में शक्ति कपूर को हीरोइन के साथ छेड़छाड़ वाला सीन करना था. जो थिएटर में देखकर पिता नाराज हो गए थे. उनकी मां ने आधी फिल्म छोड़ दी थी. हालांकि, सालों बाद पिता ने उन्हें कहा था कि पॉजिटिव रोल करो.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login