
आरजे महवश ने कही दिल की बात
युजवेंद्र चहल इस वक्त आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं. पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाला ये खिलाड़ी इस सीजन 18 करोड़ रुपये में बिका है. चहल हालांकि इस रकम के मुताबिक अपना जलवा नहीं दिखा पाए हैं.वो 3 मैचों में एक ही विकेट ले पाए हैं. वैसे अपनी निजी जिंदगी के मैदान में चहल एक बार फिर सफलत होते नजर आ रहे हैं. धनश्री से तलाक के बाद चहल का आरजे महविश के साथ अफेयर बताया जा रहा है हालांकि अबतक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वैसे महविश ने अपने होने वाले हमसफर के लिए एक खास बात कही है.
आरजे महवश की दिल की बात
आरजे महवश ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके लुक्स, पैसा अहमियत नहीं रखता, वो चाहती हैं कि उनका होने वाला हमसफर मजाकिया हो, वो काफी फनी हो. आरजे महवश ने कहा,’मैं लुक्स कुर्बान कर सकती हूं. मैं उसे रोमांस करना सिखा सकती हूं.मैं उसे फिल्मी बना सकती हूं लेकिन उस लड़के का मजाकिया होना जरूरी है. हर लड़की फनी लड़का चाहती हैं. वो चाहे दिखने में ज्यादा अच्छा ना हो. हो सकता है वो कम कमाए, कोई दिक्कत नहीं.मैं उसे अमीर बना दूंगा. बस तुम अपना फन लेकर आओ.’
साथ नजर आते हैं चहल-महवश
आरजे महवश और युजवेंद्र चहल आजकल काफी ज्यादा एकसाथ नजर आते हैं.चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी दोनों साथ मैच देखते हुए नजर आए थे. कई पार्टियों में दोनों साथ नजर आए.दोनों के अफेयर के चर्चे हैं लेकिन ये भी हो सकता है कि चहल-महवश अच्छे दोस्त हों.
चहल का ध्यान है आईपीएल जीतने पर
वैसे युजवेंद्र चहल का पूरा फोकस इस वक्त आईपीएल जीतने पर है. चहल ने कहा कि इस बार पंजाब किंग्स अंक तालिका में टॉप 2 में खत्म करेगी. चहल ने बताया कि पंजाब बेस्ट टीम है क्योंकि इस टीम के पास 7 से 8 बॉलिंग ऑप्शंस के अलावा 9-10 बैटिंग के विकल्प भी हैं. चहल ने बताया कि पंजाब किंग्स इस बार आईपीएल जीत सकती है. फिलहाल पंजाब की टीम अंक तालिका में 3 में से 2 मैच जीतकर चौथे स्थान पर है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login