शब्बीर अहमद, भोपाल। बिलाबॉन्ग स्कूल रेप कांड (billabong school rape case) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। वारदात के दिन मासूम छात्रा के अलावा भी कई और छात्राओं के कपड़े बदले गए थे। ये दावा मध्यप्रदेश बाल आयोग (Madhya Pradesh Children Commission) के सदस्य ब्रजेश चौहान ने किया है। बाल आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने कहा कि वारदात वाले दिन मासूम छात्रा के अलावा भी कई और छात्राओं के कपड़े बदले गए थे। मासूमों के साथ आरोपी ने अश्लील हरकत की थी।
Exclusive: बिलाबॉन्ग स्कूल में बच्ची से दुष्कर्म मामले में प्राचार्य और डॉयरेक्टर समेत 4 पर FIR, सीएम की सख्ती के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
बता दें कि भोपाल के रातीबड़ स्थित बिलाबॉन्ग स्कूल (Billabong School) में साढ़े 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में प्राचार्य और डॉयरेक्टर समेत 4 पर एफआईआर दर्ज हो गई है। जिन पर मामला दर्ज हुआ है, उनमें चेयरपर्सन प्रमोटर नज़्म जमाल, चेयरमैन ऑपरेशन फैजल अली, प्रिंसिपल आशीष अग्रवाल और ट्रासपोर्ट मैनेजर सय्यद बिलाल शामिल है। चारों के खिलाफ 188, पाक्सो एक्ट-21 में मामला दर्ज हुआ है। अपराध दबाने के आरोप में पाक्सो एक्ट-21 लगाई गई है। सीएम शिवराज की सख्ती के बाद भोपाल पुलिस का बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले की खुद पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
आपके काम की खबरः MP के सरकारी अस्पतालों में OPD के समय में बदलाव, प्रदेश में शाम के समय भी खुली रहेंगी ओपीडी
इससे पहले बुधवार को मामले में बड़ा खुलासा हुआ था। वारदात के दौरान बस में सहायिका और दो बच्चियां भी मौजूद थी। वारदात की जानकारी होने के बाद भी सहायिका ने मामले को छुपाय रखा। घटना छुपाने को लेकर पुलिस ने रेप कांड में सहायिका को सहआरोपी बनाया था। पुलिस ने कहा कि आख़िरी स्टॉप से पहले बस रोक कर ड्राइवर ने बच्ची के साथ ग़लत हरकत की थी। बच्ची से गंदी हरकत के बाद बस चालक ने बस को गैरेज में खड़ा किया था। GPS रिकॉर्ड के चलते आरोपी की पोल खुली है। बस में लगे CCTV बंद मिले हैं। एक्सपर्ट की मदद से CCTV फ़ुटेज निकालने की कोशिश की जा रही है।
बिलाबॉन्ग स्कूल रेप कांडः SIT टीम पहुंची स्कूल, पुलिसकर्मी बसों की भी कर रहे जांच, इधर सरकार ने स्कूल मालिक को किया तलब
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक