• Wed. May 7th, 2025

तखतपुर नगर पालिका में दो बार शपथ ग्रहण समारोह : नपा अध्यक्ष और कांग्रेस पार्षदों के बाद BJP पार्षदों ने ली शपथ, कल होगा उपाध्यक्ष का चुनाव

ByCreator

Mar 17, 2025    150843 views     Online Now 484

अभिषेक सेमर, तखतपुर. नगर पालिका तखतपुर में पार्षदों के लिए दो-दो बार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। दरअसल 12 मार्च को शासन की ओर से नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। चूंकि 15 वार्ड वाले नगर पालिका तखतपुर में अध्यक्ष कांग्रेस का निर्वाचित हुआ है. साथ ही 9 पार्षद भी कांग्रेस के चुने गए हैं। इस तरह नगर सरकार कांग्रेस की है। शासन द्वारा निर्धारित तारीख को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज थे। विशिष्ट अतिथि भाजपा के तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह थे, लेकिन भाजपा पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करते हुए शपथ ग्रहण नहीं किया था.

नगर पालिका अधिनियम के तहत निर्वाचन के राजपत्र में प्रकाशन के एक माह के भीतर प्रथम सम्मेलन होकर उपाध्यक्ष का चुनाव होना आवश्यक है। इस प्रक्रिया में पार्षद तब तक भाग नहीं ले सकते जब तक उनका शपथ नहीं हो जाता है। शासन के प्राप्त निर्देशों के अनुसार मंगलवार को नगर पालिका का प्रथम सम्मेलन और उपाध्यक्ष का चुनाव होना है। इसके पूर्व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर भाजपा पार्षदों को शपथ ग्रहण कराया गया। साधारण शपथ ग्रहण समारोह में तखतपुर एसडीएम ज्योति पटेल ने 6 भाजपा पार्षदों को पद की गरिमा की शपथ दिलाई. अब कल मंगलवार को उपाध्यक्ष का चुनाव होना है जिसमें कोई विशेष उल्लेख पर नहीं हुआ तो कांग्रेस के किसी पार्षद का उपाध्यक्ष बनना तय है.

भाजपा पार्षदों द्वारा 12 तारीख को शपथ ग्रहण नहीं किए जाने के विषय में जब भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से पूछा गया तो उनका कहना था कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होलाष्टक में किया गया है। हम लोग सनातनी हिंदू हैं और इस तरह के शुभ अशुभ अवसरों को मानते हैं इसलिए 12 तारीख को होलाष्टक की वजह से हमारे पार्षदों ने शपथ ग्रहण नहीं लेने का निर्णय लिया था, क्योंकि संवैधानिक प्रक्रिया में शपथ ग्रहण की महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है इसलिए सोमवार को भाजपा पार्षदों ने नगर पालिका में एसडीएम के समक्ष अपने पद की गरिमा बनाए रखने की शपथ ली है।

See also  वायनाड में कुदरत का कहर...अब तक 123 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल | Kerala Wayanad Landslides 123 people have died and 128 people injured in accident rescue operation on

भाजपा नेता संतोष कौशिक ने बताया कि हम भाजपा के कार्यकर्ता सनातनी हिंदू हैं और हिंदू रीति रिवाज को श्रद्धा और विश्वास के साथ पालन करते हैं और उसमें बताए गए शुभ और अशुभ अवसरों को भी मानते हैं। चूंकि पूर्व में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह होलाष्टक के बीच में आयोजित किया गया था इसलिए होलाष्टक में किसी शुभ काम के आरम्भ की मनाही को देखते हुए हमारे भाजपा के 6 पार्षदों ने निर्णय लिया था कि वह 12 तारीख को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर शपथ ग्रहण नहीं करेंगे।

मंगलवार को होना है उपाध्यक्ष का चुनाव

मंगलवार को उपाध्यक्ष का चुनाव होना है इसे देखते हुए सोमवार को भाजपा पार्षदों ने नगर पालिका में एसडीएम के समक्ष अपने पद की गरिमा बनाए रखने की शपथ ली है। इसमें किसी प्रकार का राजनीतिक विरोध नहीं है कि भाजपा पार्षद, कांग्रेस पार्षदों के साथ शपथ ग्रहण नहीं करना चाहते थे। भाजपा पार्षदों का मानना है कि नगर के विकास के लिए जिस किसी का भी साथ देना या लेना पड़े वह साथ देंगे और लेंगे। अब वह अपने वार्ड के हर एक नागरिक का प्रतिनिधित्व नगर पालिका में कर रहे हैं। इसलिए वे नगर पालिका में जिस वार्ड से भी चुनकर आए हैं उस वार्ड के हर नागरिक का प्रतिनिधि हैं और उनकी समस्याओं के लिए किसी का भी साथ मांग सकते हैं।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरेश सिंह से जब भाजपा पार्षदों के लिए दोबारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाने के विषय में पूछा गया तो उनका कहना था कि 12 मार्च को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा पार्षदों ने शपथ नहीं लिया था। चूंकि निर्वाचन परिणाम के राजपत्र में प्रकाशित होने के एक माह के भीतर नगर पालिका का प्रथम सम्मेलन होकर उपाध्यक्ष का चुनाव होना आवश्यक है, इसलिए सोमवार को भाजपा पार्षदों के लिए अलग से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें अनुविभागीय अधिकारी ने पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंगलवार को उपाध्यक्ष के चुनाव में सभी पार्षदों की भागीदारी के लिए यह आवश्यक था।

See also  Shivraj Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना को मिली मंजूरी, चिकित्सा शिक्षा विभाग में 121 और भवन विकास निगम में 198 पदों पर होगी भर्ती - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL