
लखनऊ. बीजेपी के जिला अध्यक्षों के नाम की सूची का सभी को बेसब्री से इंतजार है. जिसे कल यानी रविवार 16 मार्च को जिला चुनाव अधिकारी जिलों में जाकर सूची जारी करेंगे. 98 संगठनात्मक जिलों में से 80 से 85 जिलाध्यक्षों की घोषणा की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘पुलिसवालों ने पिलाई पेशाब, छीनी चैन’, UP पुलिस पर क्रूरता के गंभीर आरोप, जानिए आखिर वकील के साथ खाकी ने क्या किया?
बता दें कि रविवार को जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा होनी है. जिनके चयन को लेकर इस बार भाजपा ने कुछ क्राइटेरिया सेट किया है. कहा जा रहा है कि 60 या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी नहीं दी है. साथ ही उन नेताओं को भी तवज्जो नहीं दी गई है.
इसे भी पढ़ें- फ्लैट में ये चल क्या रहा था! पुलिस को मिली 10 विदेशी ‘हसीना’, पूछताछ हुई तो पता चली चौंका देने वाली बात
जानकारी के अनुसार, जो 2 बार जिलाध्यक्ष की भूमिका निभा चुके हैं, उनको लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा. अधिकतर जिलाध्यक्ष 45 से 60 साल के बीच के होंगे.