• Sun. Apr 20th, 2025

RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिदास प्रधान सचिव बने, PMO में और कौन-कौन से हैं बड़े अफसर?

ByCreator

Feb 22, 2025    150823 views     Online Now 286
RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिदास प्रधान सचिव बने, PMO में और कौन-कौन से हैं बड़े अफसर?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शक्तिकांत दास, आईएएस (सेवानिवृत्त) को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव – 2 के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है. तमिलनाडु कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दास का कार्यकाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक होगा. वहीं, उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी. दास की नियुक्ति के बाद पीएमओ में बड़े और चुनिंदे अधिकारियों की संख्या अब 14 हो गई है. अभी तक टॉप लेवल के कुल 13 अधिकारी प्रधानमंत्री ऑफिस के लिए काम कर रहे हैं. इसमें पीएम मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा और देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हैं.

शक्तिकांत दास की नियुक्ति के साथ ही आज हम आपको प्रधानमंत्री कार्यालय में टॉप लेवल अधिकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं. ये वो अधिकारी हैं जो सीधे तौर पर प्रधानमंत्री से संपर्क में रहते हैं और अलग-अलग तरह से अपनी भूमिका का निर्वहन करते हैं. माना जाता है कि प्रधानमंत्री कुछ भी करने पहले अलग-अलग क्षेत्र के इन अधिकारियों से राय मशविरा करते हैं. कई बार ये अधिकारी सरकार के कामकाज को भी रास्ता दिखाने का काम करते हैं.

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव

पीएम में तैनात अधिकारियों की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर डॉ पीके मिश्रा का नाम आता है. ये प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव हैं. 2024 में तीसरी बार सरकार पर काबिज होने के बाद पीके मिश्रा को फिर पीएम मोदी का नया प्रधान सचिव नियुक्त किया गया. पहली बार इन्हें 2019 में पीएम का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था. तब इन्होंने नृपेद्र मिश्रा की जगह ली थी. इन्हें पीएम मोदी का भरोसेमंद भी माना जाता है. पीके मिश्रा गुजरात कैडर के 1972 बैच के IAS अधिकारी हैं. इससे पहले भी पीके मिश्रा सरकार में कई अहम पदों पर रह चुके हैं.

See also  Surya Gochar 2025: होली के दिन सूर्य का मीन राशि में परिवर्तन, इन तीन राशि वालों की पलट सकती है किस्मत...

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA)

पीएम में दूसरे नंबर पर देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हैं. डोभाल केरल कैडर के सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं. डोभाल 1968 में केरल कैडर में कोट्टायम जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल हुए थे. डोभाल सबसे ज्यादा समय तक सेवा देने वाले एनएसए हैं. पहली बार 2014 में उन्हें NSA बनाया गया था. वह इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के पूर्व निदेशक भी रह चुके हैं. एक दशक तक ऑपरेशन विंग के प्रमुख के रूप में काम करने के बाद, उन्होंने 2004-05 में आईबी के निदेशक के रूप में कार्य किया. एक साल तक पाकिस्तान में IB के गुप्त जासूस के रूप में काम किया, फिर 6 साल तक इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में एक अधिकारी के रूप में भी काम कर चुके हैं.

प्रधानमंत्री के सलाहकार (Advisor to PM)

प्रधानमंत्री के सलाहकार की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर अमित खरे का नाम है जबकि दूसरे नंबर पर तरुण कपूर हैं. खरे बिहार-झारखंड कैडर के 1985 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं. इन्हें चारा घोटाले को प्रकाश में लाने में भूमिका के लिए जाना जाता है. इन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव के रूप में भी काम किया है.

यह भी पढ़ें- RBI के पूर्व गवर्नर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM का प्रधान सचिव नियुक्त

इसी तरह से तरुण कपूर भी हिमाचल प्रदेश कैडर के 1987 बैच के एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. पीएमओ में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका से पहले, कपूर ने सरकार में कई बड़े पदों पर काम कर चुके हैं. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के अध्यक्ष, पेट्रोलियम सचिव भी रह चुके हैं.

See also  योजना में सरकार ने किया बदलाव

प्रधानमंत्री के अतिरिक्त सचिव (Additional Secretary to PM)

अरविन्द श्रीवास्तव- कर्नाटक कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी

हरिरंजन राव- मध्य प्रदेश कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी

आतिश चंद्रा- बिहार कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी

सुभाशीष पांडा- हिमाचल प्रदेश कैडर से संबंधित 1997 बैच के IAS अधिकारी

अमित सिंह नेगी- 1999 बैच के उत्तराखंड के IAS अधिकारी

दीपक मित्तल- 1998 बैच के IFS अधिकारी

प्रधानमंत्री के संयुक्त सचिव (Joint Secretary to PM):

सी श्रीधर: ये बिहार कैडर के 2001 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में उप निदेशक (उप सचिव स्तर) के पद पर भी रह चुके हैं.

प्रधानमंत्री के निजी सचिव (Private Secretary to PM)

विवेक कुमार- ये 2004 के बैच के IFS अधिकारी हैं. मौजूदा समय में ये पीएमओ में प्रधानमंत्री के निजी सचिव की भूमिका निभा रहे हैं. विवेक कुमार 2014 में पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में तैनात हुए थे. आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. ये रूस और ऑस्ट्रेलिया में राजनयिक पदों पर भी कार्य कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- कौन हैं शक्तिकांत दास? जो बनाए गए PM मोदी के प्रधान सचिव

हार्दिक सतीशचंद्र शाह: गुजरात कैडर के 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 2017 में, शाह को पीएम नरेंद्र मोदी के लिए केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और सूचना और प्रसारण मंत्री के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया. अगस्त 2019 में, हार्दिक शाह पीएमओ में डिप्टी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था.

प्रधानमंत्री कार्यालय में इन अधिकारियों के अलावा और भी कई अधिकारी काम करते हैं. हालांकि, लिस्ट काफी लंबी है. इसमें पीएम के ओएसडी से लेकर अंडर सेक्रेटरी लेवल के भी कई अधिकारी शामिल हैं. इसमें डिप्टी सेक्रेटरी, कम्युनिकेशन ऑफिसर, एनालिसिस और रिसर्च ऑफिसर भी शामिल हैं. पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी लेवल के कुल 6 अधिकारी हैं जबकि 13 अधिकारी अंडर सेक्रेटरी हैं.

See also  यूपी अग्निशमन विभाग को गोवा में मिला सम्मान : CM प्रमोद सावंत ने महाकुंभ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL