• Sun. Dec 22nd, 2024

कैसे हो रही है आलिया के बेबी की प्लान्स

ByCreator

Sep 14, 2022    150841 views     Online Now 150

Alia Bhatt Baby Planning Story : रणबीर कपूर ( Ranbir kapoor ) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt )  बॉलीवुड ( Bollywood ) के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक हैं ! दोनों जल्द ही अपने पहले बच्चे ( Baby ) का स्वागत करने वाले हैं ! हाल ही में दोनों की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज हुई है ! जो बॉक्स ऑफिस  ( Bollywood Box Office )पर खूब कमाई कर रही है !  साथ ही वो अपनी सेहत का भी धयान  रख रही है ! जिससे उनको आगे चल कर  कुछ प्रॉब्लम  नहीं हो !

Alia Bhatt Baby Planning Story

Alia Bhatt Baby Planning Story

Alia Bhatt Baby Planning Story

इस बीच एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को भी एन्जॉय कर रही हैं ! लेकिन अब खबर आ रही है कि पूरा कपूर परिवार आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) के लिए गोद भराई प्लान कर रहा है ! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया के लिए ये प्लान नीतू कपूर ( Neetu kapoor ) और सोनी राजदान ( Soni Razdan ) ने मिलकर बनाया है ! इस बेबी की प्लानिंग जोरो सोरो से चल रही है !

आलिया करेंगी गोद भराई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होने वाली दादी नीतू कपूर ( Neetu Kapoor ) और नानी यानी सोनी राजदान  ( Soni Razdan )ने मिलकर आलिया ( Alia ) के लिए खास प्लानिंग की है ! ये दोनों साथ में आलिया के लिए बेबी शॉवर फंक्शन करने वाले हैं ! आलिया के गोद भराई की खास बात यह है कि इस फंक्शन में सिर्फ महिलाएं ही शामिल होंगी !

गेस्ट लिस्ट में होंगे ये नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) का बेबी शॉवर  फंक्शन मुंबई में होगा ! हालांकि अभी तक वेन्यू के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है ! उम्मीद की जा रही है कि रणबीर ( Ranbir )-आलिया  ( Alia )की शादी की तरह एक्ट्रेस की गोद भराई भी उनके बंगले पर होगी ! इसके अलावा इस खास दिन के लिए मेहमानों की लिस्ट भी तैयार की गई है !

See also  पीसी सिंह का फर्जीवाड़ा मामला: CNI के दिल्ली ऑफिस में दस्तावेज खंगाल रही EOW, बेटे और राइट हैंड सुरेश की जमानत याचिका खारिज - Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया की गोद भराई में पति रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) की बहनें कमुनाफारीना  ( Kareena )और करिश्मा ( Karishma ) कपूर के अलावा आलिया की बहन शाहीन भट्ट, आकांक्षा रंजन सिंह, आरती शेट्टी, नव्या नंदा, श्वेता बच्चन और उनके बचपन के कुछ दोस्त शामिल होने वाले हैं !

यह भी जाने : Village Business Ideas : गांव में शुरु करें ये ये बिजनेस, होगा लाखों का 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL