Gold Price 14 September : सोने की कीमत ( Gold Price ) में आई भारी गिरावट के चलते एक बार फिर बाजार में सोने की मांग काफी तेजी से बढ़ी है ! सोने की कीमत में काफी समय से लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है ! सोने के भाव में तीन दिन तक कोई बदलाव नहीं हुआ !
Gold Price 14 September
लेकिन उसके बाद मंगलवार को सोने के भाव में कुछ गिरावट आई. ! अब बुधवार को एक बार फिर सोने के भाव में एक बार फिर सोने की कीमत ( Today Gold Rate ) में भारी गिरावट देखने को मिली है ! सोने चांदी के भाव से सम्बंदित सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गयी है !
बाजार में आज का सोने का भाव
सर्राफा बाजार ( Gold Market ) में सोने की कीमत में भारी गिरावट के बाद बुधवार को 22 कैरेट सोने का भाव 46,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है ! गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, बाजार खुलने से पहले सोने के भाव ( Gold Price Rate ) में 330 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई !
इससे पहले मंगलवार को सोना बाजार में 46,730 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था ! मंगलवार को भी सोने के भाव में 20 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई थी ! मंगलवार को बाजार खुलने से पहले सोने का भाव 24 ( 24 Carat Gold Price ) 46,750 रुपये प्रति दस ग्राम था !
इसके अलावा 24 कैरेट सोने की कीमत ( Latest Gold Price ) में भी बुधवार को गिरावट देखने को मिली ! बुधवार को बाजार खुलने से पहले 24 कैरेट सोने का भाव 50,980 रुपये प्रति दस ग्राम था ! इसके बाद सोने के भाव ( Gold Silver Rate ) में 360 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के बाद यह 50,620 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव से बिक रहा है !
पितृ पक्ष में व्यापार है कम व्यापार
हिंदू धर्म की सनातन संस्कृति में 16 दिन पितृ पक्ष को एक पखवाड़ा माना जाता है ! इस दौरान सभी प्रकार के मांगलिक, वैवाहिक और अन्य शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं ! पितृ पक्ष का प्रभाव कुछ व्यवसायों ( Gold Business ) पर अधिक तो कुछ पर कम रहा है ! ज्यादातर कारोबार सोने-चांदी से प्रभावित है !
चांदी का भाव : Gold Price 14 September
अंतरराष्ट्रीय बाजार ( International Gold Market ) में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई ! आज सोने के भाव में 1.43 फीसदी की गिरावट आई है ! वहीं चांदी के भाव ( Today Silver Price ) में भी बुधवार को 2.73 फीसदी की गिरावट आई है ! सोने का हाजिर भाव आज बढ़कर 1700.08 डॉलर प्रति औसत हो गया है ! इसी तरह आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव ( Silver Price Rate ) भी 19.03 डॉलर प्रति औसत पर आ गया है !
रिकॉर्ड भाव से टूटा सोना 9,000 रुपये
अगस्त 2020 के महीने में सोने की कीमत ( Gold Price Rate ) अपने सर्वकालिक उच्च दर पर पहुंच गई थी ! अगस्त 2020 में सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था ! आज बाजार में 22 कैरेट सोने ( 22 Carat Gold ) का भाव 46,400 रुपये प्रति दस ग्राम है ! अगर आज के भाव की तुलना इसके सर्वकालिक उच्च भाव से करें ! तो आप देखेंगे कि सोना 9,000 रुपये प्रति दस ग्राम ( 10 Gram Gold ) तक टूट गया है !