बिहार सरकार प्रायमरी कक्षा में पढ़ रहे बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए टैबलेट का उपयोग करने जा रही है. फिलहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है. बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. इस पत्र में पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण और भोजपुर के 5-5 सरकारी स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति के लिए लिखा गया है. पत्र में लिखा गया है कि e-shikshakosh मोबाईल ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थिति प्राप्त करने के लिए सभी सरकारी विद्यालयों को टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है.
पत्र में निर्देश दिया गया है कि ऊपर बताए गए 6 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 5-5 सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 3 में अध्ययनरत विद्यार्थियों का टैबलेट के माध्यम से e-shikshakosh पोर्टल पर ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति दर्ज कराएं और उनके मूल्यांकन (अर्द्धवार्षिक / वार्षिक) के परिणाम, अकादमिक सत्र में पूर्ण किये गये पाठ्यक्रम/पाठों का विवरण भी दर्ज हो.
इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत विद्यार्थियों के ऑनलाइन विद्यार्थीवार उपस्थिति एवं अन्य कार्यों हेतु निम्नांकित निदेश दिये जाते हैं.
1. इस पायलट प्रोजेक्ट हेतु बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के राज्य स्तरीय कार्यालय द्वारा उपरोक्त वर्णित 6 जिलों को 5-5 टैबलेट (प्रत्येक प्रखंड एक) उपलब्ध कराया जायेगा. संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी विशेष दूत के माध्यम से दिनांक 8.2.2025 तक परिषद् के राज्यस्तरीय कार्यालय से टैबलेट प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे.
2. पायलट प्रोजेक्ट हेतु 5 सरकारी प्रारंभिक विद्यालय (3 मध्य विद्यालय एवं 2 प्राथमिक विद्यालय) का चयन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा किया जायेगा.
3. संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मुख्यालय से प्राप्त टैबलेट को चयनित 5 सरकारी प्रारंभिक विद्यालय ( 3 मध्य विद्यालय एवं 2 प्राथमिक विद्यालय) को उपलब्ध कराया जायेगा. विद्यालय स्तर पर यह टैबलेट कक्षा 3 के वर्ग शिक्षक की अभिरक्षा में रहेगा.
विद्यार्थियों की उपस्थिति
4. इन चयनित विद्यालयों के कक्षा 3 के सभी छात्र-छात्राओं का विवरण, जो ई- शिक्षाकोष पोर्टल पर उपलब्ध है, के आधार पर कक्षा 3 के वर्ग शिक्षक द्वारा दिनांक 10.2.2025 से प्रतिदिन प्रथम घंटी में ऑनलाइन उपस्थिति टैबलेट के माध्यम से दर्ज की जायेगी. साथ ही कक्षा 3 के वर्ग शिक्षक प्रतिदिन टैबलेट के माध्यम से एक क्लास का फोटोग्राफ खींचकर, जिसमें कक्षा में उपस्थित सभी विद्यार्थी आच्छादित हो, e-shikshakosh पोर्टल पर अपलोड करेंगे.
विद्यार्थियों का मूल्यांकन
5. चयनित विद्यालयों के कक्षा 3 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अर्द्धवार्षिक / वार्षिक परीक्षा के परिणाम को वर्ग शिक्षक द्वारा टैबलेट के माध्यम से प्रविष्ट किया जायेगा.
पाठ्यक्रम की पूर्णता की स्थिति
6. चयनित विद्यालयों के कक्षा 3 के वर्ग शिक्षक द्वारा प्रत्येक माह की समाप्ति के उपरांत अकादमिक सत्र में पूर्ण किये गये विषयवार पाठ्यक्रम / पाठों का विवरण अद्यतन किया जायेगा.
चेतना सत्र की फोटो
7. चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक अथवा कक्षा 3 के वर्ग शिक्षक द्वारा चेतना सत्र के दौरान टैबलेट के माध्यम से प्रतिदिन चेतना सत्र का आगे से एवं पीछे से लिया गया 1-1 फोटो e-shikshakosh पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा.
8. इस पायलट प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के संबंध में दिनांक 8.2.2025 को अपराह्न 4:00 बजे से ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं कक्षा 3 के वर्ग शिक्षक तथा संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (EE & SSA) भाग लेंगे. (प्रेस विज्ञप्ति)
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login