• Tue. Mar 11th, 2025

गूगल पे पर घर बैठे पाए एक लाख रूपए तक लोन, ऐसे

ByCreator

Sep 13, 2022    150864 views     Online Now 141

Google Pay Loan : आज के समय में डिजिटल पेमेंट हो रहा है ! ज्यादातर लोग डिजिटल पेमेंट ( Digital Payment ) का सहारा ले रहे हैं ! वहीं, कई ऐसे पेमेंट ऐप मार्केट में आ चुके हैं ! जिससे UPI ( Unified Payments Interface) से पेमेंट करना और भी आसान हो गया है ! अगर आप गूगल पे ( Google Pay ) यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए है ! वही अब आपको मिनटों में पर्सनल लोन ( Personal Loan ) मिल जाएगा !

Google Pay Loan

Google Pay Loan

Google Pay Loan

दरअसल, डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ( DMI ) ने सोमवार को गूगल पे पर पर्सनल लोन ( Google Pay Personal Loan ) प्रोडक्ट लॉन्च करने की घोषणा की है ! उत्पाद Google Pay के ग्राहक अनुभव और DMI की डिजिटल ऋण ( Digital Loan ) वितरण प्रक्रिया के दोहरे लाभों का लाभ उठाता है ! इससे नए यूजर्स को लोन लेने में मदद मिलेगी !

गूगल पे एक प्रकार का डिजिटल पेमेंट ऐप ( Digital Payment App ) है ! जिसके द्वारा आप सभी प्रकार के ऑनलाइन भुगतान कर सकते है ! और साथ यहाँ एक बैंक आकउंट से दूसरे बैंक आकउंट ( Bank Account ) में पैसे भेजना बड़ा ही आसान है ! आप भी इस सेवा का लाभ ले सकते है ! जिसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को गूगल पे ( Google Pay ) से लिंक करना होगा !

गूगल पे पर ऐसे मिलेगा 1 लाख रुपये तक का कर्ज

ग्राहक इस सेवा के तहत अधिकतम 36 महीने की अवधि के लिए 1 लाख रुपये तक का ऋण ( Loan ) ले सकते हैं ! यह सुविधा 15,000 से अधिक पिन कोड के साथ शुरू की जा रही है ! बता दें कि डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ( DMI Finance Private Limited ) फाइनेंस पहले पूर्व-योग्य पात्र उपयोगकर्ताओं का निर्धारण करेगा ! और उन्हें Google Pay के माध्यम से उत्पाद की पेशकश करेगा !

  • सबसे पहले मोबाइल में गूगल पे एप ( Google Pay App ) को ओपन करें !
  • अगर आप प्री-अप्रूव्ड लोन ( Pre Approved Loan ) पाने के योग्य हैं, तो प्रमोशन के नीचे पैसे का विकल्प दिखाई देगा !
  • यहां आप Loans पर क्लिक करें !
  • अब ऑफर का ऑप्शन खुलेगा ! इसमें DMI का ऑप्शन दिखाई देगा !
  • यहां आपको आवेदन प्रक्रिया ( Personal Loan Application Process ) पूरी करनी होगी !
  • आवेदन को संसाधित करने पर, जैसे ही ऋण स्वीकृत होता है ! राशि आपके बैंक खाते ( Bank Account ) में आ जाएगी !
See also  डिप्टी CM साव के विभागों के लिए 14380 करोड़ रूपए से अधिक की अनुदान मांगें सर्वसम्मति से पारित, सभी नगरीय निकाय में बनाए जाएंगे अटल चौक, जानें क्या-क्या की गईं घोषणाएं

इंस्टेंट लोन के लिए अप्लाई करके जानिए काम की ये बातें

Google Pay का उपयोग करने वाले प्रत्येक उपयोगकर्ता को तत्काल ऋण सेवा ( Loan Service ) का लाभ नहीं मिलेगा ! आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर यह तय होगा कि आपको लोन मिलेगा या नहीं ! इस सुविधा के तहत, पूर्व-योग्य पात्र उपयोगकर्ताओं का निर्णय डीएमआई फाइनेंस ( DMI Finance ) द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार किया जाएगा !

ऐसे ग्राहकों को गूगल पे ( Google Pay ) के जरिए कर्ज दिया जाएगा ! इससे आप अधिकतम एक लाख रुपये तक का कर्ज ( Personal Loan) ले सकते हैं ! इस राशि को अधिकतम 36 महीने की अवधि में चुकाना होगा !

यह भी जानें :- Best Top 10 Wheat Variety : गेहूं की बेस्ट 10 किस्में बंपर पैदावार देती है, जानिए इनकी खासियत

Electric Scooter : भोपाल के व्यक्ति ने बनाया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 5 रूपए में चलेगा 120KM

New Soyabeen Price : सोयाबीन की आपूर्ति व स्टाक रिपोर्ट जारी, नए सीजन में सोयाबीन के भाव यह रहेंगे

Hero HF Deluxe : हीरो की यह बाइक ख़रीदे सिर्फ 20,000 रूपए में, देखे ऑफर्स यहाँ

Subsidy Scheme : प्याज के लिए ₹49000 तो पान की खेती करने सरकार दे रही ₹32250, जानिए पूरी योजना

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL