राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद, भोपाल। राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर संस्कृति विभाग द्वारा रविंद्र भवन में हिंदी भाषा सम्मान अलंकरण एवं कवि सम्मेलन कल आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी भाषा के साहित्यकारों और कलाकारों को 5 राष्ट्रीय सम्मानों से अलंकृत करेंगे। कार्यक्रम में संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर भी उपस्थित रहेंगी।
MP में सुरक्षित नहीं मासूम? : भोपाल के बाद इस जिले में 3 साल की बच्ची से रेप, थाने से महज 200 मीटर दूरी पर 40 साल के आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम
समारोह में सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान, निर्मल वर्मा सम्मान, फादर कामिल बुल्के सम्मान, गुणाकर मुले सम्मान और हिन्दी सेवा सम्मान दिए जाऐंगे। इन सभी राष्ट्रीय सम्मानों के अंतर्गत प्रत्येक सम्मानित को एक-एक लाख रुपए की सम्मान राशि, सम्मान पट्टिका एवं शॉल-श्रीफल दिया जाएंगे। इस दौरान कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें कई कवि शामिल होंगे। समारोह में सभी को प्रवेश फ्री रहेगा।
MP: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र, ग्वालियर में लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना करने की मांग
प्रोफेसर सुरेश कुमार जैन बनाए गए बीयू के नए कुलपति
उज्जैन के प्रोफेसर सुरेश कुमार जैन को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है। राज्यपाल ने मंगलवार को बीयू के नए कुलपति के रूप में उनके नाम की घोषणा की। दरअसल, वर्तमान कुलपति आरजे राव का कार्यकाल इसी माह पूरा हो चुका है। वो सितंबर 2018 को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति बने थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus