Delhi Congress CM Face: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच सीएम फेस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आदमी पार्टी के अलावा किसी भी राजनीतिक दल ने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है। वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप, बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी मजबूत दावेदार माने जा रहे है। AAP से अरविंद केजरीवाल, भाजपा से प्रवेश वर्मा तो वहीं कांग्रेस से संदीप दीक्षित स्ट्रॉन्ग कैंडिडेट हैं। हालांकि कांग्रेस ने संदीप दीक्षित या किसी भी नेता को अपना सीएम फेस नहीं बनाया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सीएम फेस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच कांग्रेस नेता व नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी संदीप दीक्षित का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कांग्रेस ने उन्हें सीएण का चेहरा क्यों नहीं बनाया है। इस पर उन्होंने खुद को पद के योग्य नहीं समझते हुए दो तर्क भी दिए हैं।
ये भी पढ़ें: इस सीट से दिल्ली को 27 साल से मिल रहा CM: इस बार भी दिलचस्प है मुकाबला, पूर्व सीएम के सामने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे चुनावी मैदान में
CM चेहरे के लिए एक नेता में दो गुण होने चाहिए
संदीप दीक्षित ने कहा कि सीएम चेहरा बनने के लिए एक नेता में दो गुण होने चाहिए। एक तो उस व्यक्ति का संगठन से कनेक्शन होना चाहिए। मैं 10 साल से राजनीति जरूर रहा हूं, लेकिन दिल्ली में बहुत सक्रिय नहीं हूं। मेरा एक व्यावसायिक पक्ष है। जहां मध्य प्रदेश में एक स्वैच्छिक संगठन के साथ मिलकर खेती और किसानों के लिए काम करता हूं और फिर पढ़ाता भी हूं। कांग्रेस के साथ आता-जाता रहा हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से मेरे खट्टे-मीठे संबंध भी रहे हैं। मैं कई बार जरूरत से ज्यादा चीजें भी बोल देता हूं। मैं पार्टी का उतना अनुशासित सिपाही नहीं बन पाया हूं। जितना शायद और लोग होंगे। संगठन में मेरा व्यावहारिक रूप से इतना संबंध नहीं है।
ये भी पढ़ें: Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली चुनाव में ‘M’ फैक्टर, मुस्लिम वोटरों के छिटकने का डर, AIMIM की एंट्री से Congress-AAP का बिगड़ सकता है खेल
ईस्ट दिल्ली का मुख्यमंत्री चेहरा ठीक, लेकिन पूरी दिल्ली का नहीं
कांग्रेस प्रत्याशी ने आगे कहा कि पूर्व दिल्ली में लोग मुझे जानते होंगे, लेकिन पूरी दिल्ली नहीं जानती है। दूसरा गुण बताते हुए उन्होंने कहा कि सीएम चेहरा वहीआदमी बन सकता है। जिसकी पूरे राज्य में पकड़ो हो। मैं यहां का सांसद रहा हूं। शीला दीक्षित की वजह से भी मुझे जानते होंगे, लेकिन बाकी दिल्ली में मुझे उस तरीके से नहीं जानते होंगे। वहीं उन्होंने कहा कि मैंने पूर्वी दिल्ली में बहुत मेहनत से काम किया है। अगर आप कहेंगे कि एक मुझे ईस्ट दिल्ली का सीएम चेहरा बनाया जाए, तो मैं मान सकता हूं लेकिन पूरी दिल्ली के लिए मुझे सीएम चेहरा चुना जाना ठीक नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के दंगल में दागी प्रत्याशियों की भरमार: AAP ने उतारे सबसे अधिक उम्मीदवार, जानें कांग्रेस-बीजेपी ने कितने क्रिमिनल्स को दी तरजीह ?
पूर्व सीएम के सामने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे मैदान में
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने दो पूर्व सीएम के बेटे चुनावी मैदान में है। तीन बार मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल के सामने अपनी मां शीला दीक्षित की हार का बदला लेने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा भी केजरीवाल के खिलाफ मजबूती से चुनावी मैदान में डटे हैं।
ये भी पढ़ें: AAP Star Campaigners List: ‘आप’ के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, केजरीवाल, CM आतिशी समेत 40 दिग्गज भरेंगे हुंकार, टिकट नहीं मिलने वालों को भी मिली जगह, चौंका रहा ये नाम
इस सीट से 27 साल से मिल रहा CM, क्या इस बार भी..?
गौरतलब है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही दिल्ली को 27 साल से सीएम मिल रहा है। इस बार ऐसा माना जा रहा है कि इस सीट पर जीत हासिल करने वाले कैंडिडेट दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि AAP के अलावा किसी भी पार्टी ने मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अब तक अपने सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है।
5 फरवरी को मतदान
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए आज 20 जनवरी को नामांकन वापसी (Nomination Withdrawal) की अंतिम तारीख है। चुनाव आयोग (Election Commission) आज प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करेगा। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी यानी बुधवार को वोटिंग (Delhi Assembly Election Voting 2025) होगी। वहीं 8 फरवरी (शनिवार) को रिजल्ट (Delhi Assembly Election Result 2025) घोषित किए जाएंगे।