Auto Expo 2025 Image Credit source: PTI
ऑटो एक्सपो के दरवाजे 19 जवनरी से सभी के लिए खुल गए हैं. आज के इस मेगा इंवेट में आपको बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है. आज आपको लेटेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल, बाइक, कार, स्कूटर और मोबिलिटी टेक्नोलॉजी का कमाल देखने को मिलेगा. इसी के साथ आज सबसे ज्यादा फोकस इन एसेसरीज पर रहने वाला है. टायर शो, बैटरी शो, नई टेक्नोलॉजी, स्टील इनोवेशन और इंडिया साइकिल शो की हाइलाइट रहने वाले हैं.
ऑटो एक्सपो में गाड़ियों की नई एसेसरीज लेंगी एंट्री
आज के इवेंट में टायर शो, बैटरी शो, नई टेक्नोलॉजी, स्टील इनोवेशन और इंडिया साइकिल शो हाइलाइट में रहने वाले हैं. दुनियाभर से आई कंपनियां गाड़ियां ही नहीं उनकी नई एसेसरीज पर भी जोर आजमाने वाली हैं.
बीते दिन ऑटो एक्सपो में विंटेज गाड़ियां
आजकल इलेक्ट्रिक कारों का ट्रेंड चल रहा है. लेकिन बीच दिन विटेंज कारों ने पूरी महफिल लूट ली. इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ-साथ विंटेज कारों और बाइक का भी कमाल देखने को मिला. विंटेज कारों ने पुरानी यादों को ताजा कर दिया. 1985 सबकी पसंद रहने वाली बाइक RX 100 और RD 350 मॉडल पेश किए गए ऑटो एक्सपो के हॉल नंबर 1 से 5 तक आपको विटेंज कार और बाइक मैन्युफैक्चरर के पुराने व्हीकल देखने को मिल जाएंगे. अगर आप कल नहीं जा पाए तो आज जाकर इनका लुत्फ उठा सकते हैं.
विंटेज कार
विंटेज कार बेंटली, 1957, साल 1946 में बनी बेंटले मुल्लिनेर मार्क-6, पुरानी कार के साथ कई विंटेज कार देखने को मिल जाएंगी. यहां आपको कई कार और बाइक्स देखने को मिलेंगी जिनको देखकर आप खुद को उनकी सवारी करने से रोक नहीं पाएंगे. लेकिन ये तो हो नहीं सकेगा. अब ये गाड़ियां कभी ना भूली जाने वाली हिस्ट्री बनकर रह गई हैं. ाप इनके साथ अपनी फोटो -वीडियो कैप्चर कर सकते हैं. एडवांस फीचर्स के साथ आने वाली गाड़ियों, उड़ने वाली कार के बीच विंटेज कार एक अलग पहचान बनाती हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login