• Mon. Dec 30th, 2024

इस LIC पॉलिसी में एक मुस्त मिलेंगे 26 लाख रुपए, जानें इसकी पात्रता

ByCreator

Aug 16, 2023    150838 views     Online Now 494

इस LIC पॉलिसी में एक मुस्त मिलेंगे 26 लाख रुपए : एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) देश की नंबर वन बीमा कंपनी में से एक है। ये देश के सभी वर्ग के लिए पॉलिसी पेश करती रहती है। इसकी पॉलिसी से देश का हर वर्ग का शख्स मालामाल हो रहा है। आपको बता दें एलआईसी निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रही है। साथ में किसी भी प्रकार का कोई जोखिम भी नहीं होता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) के बारे में, ये पॉलिसी बीमाधारक को मौत होने के बाद भी लाभ देती है।

इस LIC पॉलिसी में एक मुस्त मिलेंगे 26 लाख रुपए


26 lakh rupees will be available in this LIC policy

26 lakh rupees will be available in this LIC policy

एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) की ये एक शानदार पॉलिसी में से एक है। इस समय एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है। पहले इस पॉलिसी को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब इसको कंपनी के द्वारा एक बार फिर से शुरु किया गया है।

Life Insurance Corporation Policy में मिलने वाली पात्रता

LIC Jeevan Akshay Policy खरीदने के लिए शख्स की आयु 18 साल से 55 साल के बीच में होनी चाहिए। इस पॉलिसी की अवधि 13 साल से 25 साल है। इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी की मैच्योरिटी की आयु 65 साल है। इस पॉलिसी में अवधि से 3 साल कम प्रीमियम देना पड़ता है ।

इस LIC पॉलिसी में एक मुस्त मिलेंगे 26 लाख रुपए

यानि कि आपकी पॉलसी 25 साल है तो आपको 22 सालों तक ही प्रीमियम देना होगा। एलआईसी पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) में कम से कम 1 लाख रुपये जमा कर सकते हैं वहीं अधिकतम निवेश करने की कोई सीमा नहीं है। पॉलिसी में मंथली, तिमाही, छमाही, और सालाना निवेश कर सकते हैं। इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी में डेथ बेनिफिट मिलता है।

See also  बागमती नदी में पलटी नाव, 12 लोग डूबे, तीन बच्चों के शव बरामद

Life Insurance Corporation की जीवन अक्षय पॉलिसी कौन ले सकता है

आपको बता दें एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) हर कोई नहीं खरीद सकता है। इसके लिए कंपनी ने कुछ कैटेगरी सेलेक्ट की है। जैसे कि इस पॉलिसी में 35 साल से 85 साल के लोग निवेश कर सकते हैं। प़ॉलिसी में प्रीमियम कैसा चाहते हैं इसके लिए 10 तरह के ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें आप अपना पसंदीदा ऑप्शन चुन सकते हैं। इस पॉलिसी में एक परिवार से दो लोग हैं। एक ही परिवार से पति-पत्नी और भाई-बहन के लिए ज्वाइंस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी करा सकते हैं।

लो जी आ गयी DA Hike पर नयी गुड न्यूज़, देखें अब कितनी बढ़ेगी सैलरी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL