• Mon. Dec 30th, 2024

Post Office MIS में 15 लाख निवेश लिमिट , अब आपके पास भी है मोटा ब्याज

ByCreator

Oct 17, 2023    150842 views     Online Now 103

Post Office MIS में 15 लाख निवेश लिमिट  – लोगों को बचत के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार स्मॉल सेविंग स्कीम्स ( Small Saving Schemes ) के तहत 12 तरह की योजनाएं संचालित कर रही हैं, जिन पर आकर्षक ब्याज दर भी ग्राहकों को ऑफर की जा रही है ! इन स्मॉल सेविंग स्कीम्स को डाकघर बचत योजना के नाम से भी जाना जाता है ! ऐसी ही पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) भी है, जिस पर निवेश लिमिट 9 लाख से बढ़ाकर 15 लाख कर दी गई है ! इस स्कीम के जरिए निवेशक हर माह निश्चित रकम हासिल कर सकते हैं !

Post Office MIS में 15 लाख निवेश लिमिट


15 lakh investment limit in Post Office Monthly Income Scheme

15 lakh investment limit in Post Office Monthly Income Scheme

केंद्र सरकार पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) के इंडीविजुअल खाताधारक 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं ! पहले निवेश रकम 4 लाख थी, जिसे बढ़कार 9 लाख करने के बाद अब 15 लाख किया जा चुका है ! जबकि, POMIS में न्यूनतम निवेश सीमा 1000 रुपये निर्धारित है !

इस Post Office Monthly Income Scheme अकाउंट कैसे खोलें

मंथली इनकम स्कीम ( MIS ) के तहत खाता खोलने के लिए आवदेक को डाकघर से POMIS खाता खोलने का फॉर्म लेकर केवाईसी फॉर्म को भरकर पैन कार्ड की कॉपी के साथ जमा करना होता है ! फॉर्म सही से भरने के बाद साइन करने के बाद जमा करना होता है ! पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) का लाभ लेने के लिए ज्वाइंट खाता भी खोला जा सकता है !

See also  देसी टाॅक कवि सम्मेलन : कवि सम्राट कुमार विश्वास ने राजनीतिक गलियारों की कविताएं सुनाकर बांधा समा, CM बघेल समेत कई जनप्रतिनिधयों ने कविताओं पर खूब ठहाके लगाए - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

मंथली इनकम स्कीम की जरूरी बातें और नियम , Post Office MIS में 15 लाख निवेश लिमिट

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) का टेन्योर 5 साल का होता है !
जमा करने की तारीख बीत जाने के एक वर्ष से पहले कोई जमा राशि नहीं निकाली जा सकती है !
यदि POMIS खाता एक वर्ष के बाद लेकिन तीन वर्ष से पहले बंद किया जाता है तो मूलधन से 2 फीसदी की कटौती होगी !
यदि खाता तीन साल के बाद बंद किया जाता है तो जमा राशि का 1 फीसदी की कटौती की जाएगी !

Post Office Monthly Income Scheme पर ब्याज दर और भुगतान का तरीका

मंथली इनकम स्कीम ( MIS ) के तहत खाता खोलने वाले व्यक्ति को हर महीने ब्याज भुगतान मिलेगा ! खाता खुलने की तिथि से मेच्योर होने तक प्रत्येक महीने के अंत में ब्याज का भुगतान किया जाता है ! POMIS खाताधारक को ब्याज से होने वाली कमाई टैक्सेबल होगी ! बता दें कि केंद्र सरकार योजना की ब्याज दर प्रत्येक तिमाही आधार पर संशोधित करती है ! पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) में चालू अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के लिए ब्याज दर 7.4 फीसदी है !

PPF में मिलता है 7.1 फीसदी ब्याज और टैक्स बेनेफ़िट, देखें पीपीएफ अकाउंट के बारे में सबकुछ

इन बैंकों में FD में मिल रहा है 7.75% का ब्याज, देखें SBI – ICICI – BOB की सभी FD ब्याजदर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL