
दो फिल्मों की थी एक कहानी
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने समय के साथ अपने एक्टिंग स्किल्स को काफी इंप्रूव किया है. अगर आप उनके करियर की शुरुआती फिल्में देखेंगे तो ज्यादातर में वो ओवर एक्टिंग करती दिखेंगी, खासकर फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ (2003) में उनकी एक्टिंग को आज भी क्रिटिसाइज किया जाता है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन 1976 में एक फिल्म आई थी जो ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ जिसे इस फिल्म का ऑरिजनल वर्जन कहा जा सकता है. उस फिल्म का नाम ‘चितचोर’ था और उसमें लीड एक्ट्रेस जरीना वहाब थीं.
राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘चितचोर’ थी और फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ भी उसी प्रोडक्शन हाउस के अंडर बनी थी. दोनों फिल्मों की कहानी भी लगभग एक जैसी ही थी फिर भी दोनों की कमाई में जमीन आसमान का फर्क था. जहां ‘चितचोर’ एक हिट थी, वहीं ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ आज के दौर में एक मीम कॉन्टेंट बनकर रह गई है.
राजश्री प्रोडक्शन की दोनों फिल्मों की कहानी क्या थी?
फिल्म ‘चितचोर’ में दिखाया गया था कि गीता (जरीना वहाब) गांव की लड़की होती है जो बहुत ही बेबाक और चंचल स्वभाव की है. उसकी बहन एक बिजनेसमैन (विजेंद्र घाटगे) का रिश्ता लाती है जो शहर में रहता है. विजेंद्र किसी काम में व्यस्त होने के कारण अपने सबसे चहीते एम्पलॉय विनोद (अमोल पालेकर) को गांव भेज देता है.

1976 में रिलीज हुई फिल्म चितचोर
विनोद वहां रहता है और उसके रहने का इंतजाम गीता के माता-पिता करवाते हैं. उन्हें लगता है कि वही लड़का है जो गीता को देखने आया है और गीता को उसके पास भेजते हैं और धीरे-धीरे विनोद और गीता एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं. बाद में पता चलता है कि जिस लड़के का रिश्ता उसकी बहन ने भेजा था वो विनोद नहीं विजेंद्र हैं जो बाद में आते हैं.
कुछ ऐसा ही फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ में भी दिखाया गया था. लेकिन इसकी कहानी न्यू जनरेशन के हिसाब से दिखाई गई थी. इसमें संजना (करीना कपूर) हैं जो एक चंचल स्वभाव की लड़की हैं. इनकी बड़ी बहन एक एनआरआई का रिश्ता भेजती हैं जिसका नाम प्रेम (अभिषेक बच्चन) होता है.

2003 में रिलीज हुई फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूं
प्रेम किसी काम में व्यस्त होता है तो वो अपने दोस्त और साथ में काम करने वाले एम्पलॉय प्रेम किशन (ऋतिक रोशन) को अपनी जगह इंडिया भेज देता है. यहां प्रेम नाम की कंफ्यूजन के चलते गड़बड़ हो जाती है और संजना, प्रेम किशन (ऋतिक) से प्यार करने लगती हैं. अगर आप इन दोनों फिल्मों को ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
‘चितचोर’ और ‘प्रेम की दीवानी हूं’ की कमाई?
फिल्म ‘चितचोर’ को बासु चैटर्जी ने डायरेक्ट किया था, जबकि ताराचंद बड़जात्या इसके प्रोड्यूसर थे. इस फिल्म का एक गाना ‘गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा’ जबरदस्त हिट हुआ था.
फिल्म में अमोल पालेकर, जरीना वहाब, एके हंगल, विजेंद्र घाटगे, दीना पाठक, राजू श्रेष्ठ, सीएस दुबे, साहिल चतुर्वेदी और रितु कमल जैसे कलाकार नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म चितचोर का बजट 40 लाख था जबकि इस फिल्म का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन 1.90 करोड़ का था और ये उस साल की सुपरहिट फिल्मों में एक थी.
वहीं फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या थे और वो ही इसके प्रोड्यूसर भी थे. राजश्री प्रोडक्शन की लेगेसी को सूरज बड़जात्या ने आगे बढ़ाया. फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूं को सूरज ने ही बनाया लेकिन कामयाबी नहीं मिली. खुद सूरज भी बाद में इस फिल्म से खुश नहीं थे.
करीना कपूर, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स के बाद भी ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 21 करोड़ था जबकि फिल्म ने 17.60 करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन इस फिल्म के गाने हिट हुए थे, खासकर ‘कसम की कसम’ तो आज भी जबरदस्त है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login