
युजवेंद्र चहल ने चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक ली.Image Credit source: Getty Images
स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2025 में 39 दिन और 48 मैच का इंतजार खत्म ही कर दिया. पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे दिग्गज भारतीय गेंदबाज ने इस सीजन के 40वें दिन और 49वें मैच में हैट्रिक लेकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चहल ने ये कमाल किया. इसके साथ ही चहल ने वो काम कर दिखाया, जो आईपीएल के पिछले 17 सीजन में कभी नहीं हुआ था और जिसके कारण ये आईपीएल इतिहास में लगी कई हैट्रिक से अलग है.
चेपॉक स्टेडियम में बुधवार 30 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ये हैट्रिक ली. इस मैच में पहले गेंदबाजी कर रही पंजाब के लिए 19वें ओवर में चहल ने 4 विकेट हासिल किए, जिसमें ये ऐतिहासिक हैट्रिक शामिल थी. इस ओवर में चहल ने दूसरी गेंद पर एमएस धोनी को शिकार बनाया. फिर चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर लगातार 3 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया.
IPL इतिहास में इसलिए सबसे खास ये हैट्रिक
चहल की इस हैट्रिक की शुरुआत दीपक हुड्डा से हुई, जो ओवर की चौथी गेंद पर कैच आउट हुए. फिर पांचवी गेंद पर नए बल्लेबाज अंशुल कम्बोज के स्टंप्स उखड़ गए. ओवर की आखिरी गेंद को खेलने के लिए नूर अहमद क्रीज पर आए और वो ऊंचा शॉट खेलकर कैच आउट हो गए. इसके साथ ही चहल आईपीएल 2025 में हैट्रिक पूरी करने वाले पहले गेंदबाज बन गए. मगर उनकी हैट्रिक बाकी सभी हैट्रिक से अलग इसलिए है क्योंकि आईपीएल के इतने लंबे इतिहास में ये पहली बार है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किसी गेंदबाज ने ये कमाल किया हो.
RJ माहवश ने भी किया सलाम
ये चहल के करियर की दूसरी हैट्रिक है. इससे पहले 2023 में उन्होंने राजस्थान की ओर से कोलकाता के खिलाफ हैट्रिक ली थी. इस एक कमाल से चहल ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा दिया. आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल के इस कमाल ने फैंस को तो खुश कर दिया लेकिन एक खास शख्स इससे सबसे ज्यादा खुश नजर आया और वो थे चहल की खास दोस्त RJ माहवश, जिनके साथ हाल के दिनों में उनके अफेयर की अफवाहें उड़ती रही हैं. माहवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया और लिखा- “गॉड मोड ऑन क्या? युजवेंद्र चहल- सर आपमें एक योद्धा जैसी ताकत है.”
RJ Mahvash’s Instagram story for Yuzi Chahal. pic.twitter.com/rzO5456iEB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2025
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login