कोरबा. रजगामार थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को गर्भवती कर दिया. मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़वाया. दरअसल, नाबालिग लड़की युवक से प्यार करती थी. मां के मना करने के बावजूद वो उससे मिलती थी. जब मां ने समझाइश दी तो लड़की ने अपनी मां से ही बातचीत बंद कर दी और अलग रहने खाने लगी.
हद तो तब हो गई जब यह मामला आगे बढ़ गया और युवक के संपर्क में बनी हुई किशोरी का गर्भ ठहर गया और वो सात महीने की गर्भवती हो गई. एकाएक उसकी हालत बिगड़ी तो आसपास के लोगों ने मामले को संभाला. इसकी सूचना तत्काल 108 को दी और लड़की को तुरंत अस्पताल के लिए रवाना किया. रिश्ते खराब होने पर भी मां ने ही किशोरी को अस्पताल भिजवाया.
ग्रामीणों ने आरोपी को दबोचा
किशोरी की मां ने बताया कि मेरे मना करने पर भी वो नहीं मानती थी. चोरी चुपके मिलती थी. तीन महीने से अलग कमरे में रहती थी. आज जब तबियत बिगड़ी इस दौरान युवक भी आया था. इस दौरान गांव वालों ने उसे पकड़ कर रखा और इसकी सूचना रजगामार चौकी पुलिस को दी. तब रजगामार ओमपुर निवासी 20 वर्षीय किशन पकड़ा गया. फिलहाल संबंधित पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.