• Fri. May 9th, 2025

शादी कार्ड बांटने गए युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत, ग्रामीण हत्या की जता रहे हैं आशंका…

ByCreator

Apr 19, 2024    150851 views     Online Now 154

लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। शादी कार्ड बांटने अपने बहन के घर गए युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के पुराना बाजार रेलवे ट्रेक पर युवक की लाश मिली है. युवक की पहचान डौंडी थाना क्षेत्र के कुँवागोंदी गांव निवासी दुशांत साहू के तौर पर हुई है. दल्लीराजहरा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : बस्तर लोकसभा में अब तक 12.02 प्रतिशत मतदान, जानिए कहां पड़े सबसे ज्यादा वोट …

जानकारी के अनुसार, बुधवार को मृतक दुशांत साहू पिता दीनदयाल साहू (23 वर्ष) अपने गांव कुँवगोंदी से शादी का कार्ड बांटने अपनी बहन के घर सम्बलपुर गया था. आज सुबह उसकी लाश दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के पुराना बाजार रेलवे ट्रेक पर मिली, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुँची दल्लीराजहरा पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना स्थल से पुलिस को मृतक युवक की बाइक मिली है.

इसे भी पढ़ें : CG News : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल

वहीं मृतक के घरवालों और गांववालों का कहना है कि गुरुवार को लगभग साढ़े आठ बजे मृतक ने अपने नाना को फोन कर बताया कि उसे कहीं बांधकर मारपीट की जा रही है. एक ग्रामीण ने बताया कि इसके बाद उसने दुशांत को कई बार फोन लगाया. एक फोन कॉल को उठाया गया, तो किसी महिला की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद से फोन बंद हो गया. बहरहाल, बालोद थाना प्रभारी सुनील तिर्की स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं.

See also  E Shram Card Online Apply e shram.gov.in : ई-श्रम पोर्टल पंजीकरण

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL