
जस्टिस यशवंत वर्मा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. माना जा रहा है कि जस्टिस यशवंत वर्मा के संबंध में सीजेआई संजीव खन्ना की ओर से भेजे गए पत्र पर भी इस मुलाकात के दौरान चर्चा हुई है.
जस्टिस वर्मा के खिलाफ आंतरिक जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सीजेआई खन्ना को सौंप दी थी. इसके बाद उनकी ओर से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को यह रिपोर्ट पत्र समेत प्रेषित कर दी गई. इस पत्र को सीजेआई खन्ना ने सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन सूत्र बताते हैं कि उन्होंने पत्र में जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की सिफारिश की है, जिसकी वजह जस्टिस वर्मा की ओर से इस्तीफा देने से इंकार करना बताया जा रहा है.
दरअसल, आंतरिक जांच की प्रक्रिया में पेश होने वाली रिपोर्ट अगर न्यायाधीश के खिलाफ होती है. ऐसे में सीजेआई द्वारा इस्तीफे देने को कहा जाता है. हालांकि यह पेशकश बाध्यकारी नहीं होती और ऐसे में सीजेआई न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के संबंध में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पास रिपोर्ट भेजते हैं.
जज के लिए संतुलन कायम करना जरूरी
आज सीजेआई खन्ना ने जस्टिस वर्मा के संबंध में पूछे गए सवाल पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया. यह जरूर कहा कि एक जज को सकारात्मक और नकारात्मक, दोनों पहलुओं पर गौर कर कदम उठाना होता है जिसका आधार तथ्य होते हैं. एक जज के लिए संतुलन कायम किया जाना जरूरी होता है. अब देखना ये है कि जस्टिस वर्मा के खिलाफ कब तक सदन में महाभियोग प्रस्ताव लाया जाता है. क्योंकि यह प्रक्रिया बहुत लंबी है और पिछले पांच मामलों में महाभियोग प्रस्ताव अंजाम तक नहीं पहुंचे थे.
सरकार या राष्ट्रपति भवन की ओर से आज की मुलाकात को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया. लेकिन केंद्रीय गृह मामलों और सहकारिता मंत्री अमित शाह और कानून और न्याय राज्य मंत्री (आईसी) और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. अब देखना ये है कि जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को लाने संबंधी अटकलों पर कब तक विराम लगता है. बुधवार यानी कल भारत के 52वें सीजेआई के तौर पर जस्टिस बीआर गवई को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई जानी है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login