यामाहा ने अपनी पॉपुलर स्ट्रीट बाइक FZ-X का 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस बार बाइक में पहली बार हाइब्रिड इंजन टेक्नोलॉजी दी गई है. इसका नया मॉडल ₹1.49 लाख एक्स-शोरूम में मिलेगा. इसमें परफॉर्मेंस, माइलेज और रोज इस्तेमाल को बेहतर बनाने के लिए कई मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक बदलाव किए गए हैं. वहीं, इसका पुराना नॉन-हाइब्रिड वर्जन ₹1.29 लाख में अब भी उपलब्ध है, जो डार्क मैट ब्लू और मेटालिक ब्लैक रंगों में आता है. यामाहा FZ-X हाइब्रिड का मुकाबला Bajaj Pulsar NS160, TVS Apache RTR 160, Honda Hornet 2.0 और Kawasaki W175 जैसी मोटरसाइकिलों से है. ये बाइक्स अपने सेगमेंट में समान फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देती हैं.
नई FZ-X हाइब्रिड में 149 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 12.2 bhp की पावर 7,250 rpm पर और 13.3 Nm का टॉर्क 5,500 rpm पर देता है. हालांकि इंजन पहले जैसा ही है, लेकिन अब इसमें Yamaha की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी जोड़ी गई है. इसमें एक स्मार्ट मोटर जनरेटर (SMG) है, जो बाइक को धीरे चलने पर एक्स्ट्रा सपोर्ट देता है. इसके साथ ही इसमें स्टॉप एंड स्टार्ट (SSS) भी है, जो ट्रैफिक में बाइक रुकने पर इंजन को अपने आप बंद कर देता है, जिससे माइलेज बेहतर होता है. बाइक में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है.
डिजाइन और हार्डवेयर
FZ-X का फ्रेम पहले जैसा डायमंड फ्रेम है. सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस शॉकर दिया गया है. इसमें अब सिंगल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) भी दिया गया है, जो सड़क पर बेहतर कंट्रोल और ग्रिप देने में मदद करता है.
लंबी दूरी की सवारी को आरामदायक बनाने के लिए इसमें दो-लेवल सीट दी गई है, जिसका डिजाइन टक-एंड-रोल स्टाइल में है. बाइक का नियो-रेट्रो लुक बरकरार है और इसमें मेटल बॉडीवर्क के साथ यामाहा का क्लासिक लोगो भी फ्यूल टैंक पर उभरा हुआ है.
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
2025 FZ-X का सबसे खास बदलाव है नया 4.2 इंच का कलर TFT डिस्प्ले. यह अब स्मार्टफोन से Y-Connect ऐप के जरिए कनेक्ट हो सकता है और इसमें गूगल मैप्स से टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी दिखता है. स्क्रीन पर रीयल टाइम में रास्तों की जानकारी, चौराहों की चेतावनी और सड़क के नाम भी दिखते हैं, जिससे शहर में बाइक चलाना और आसान हो जाता है. इस तरह Yamaha ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह आधुनिक शहरों की जरूरतों के अनुसार ज्यादा स्मार्ट और असरदार मोटरसाइकल बनाने पर ध्यान दे रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login