
साउथ अफ्रीका टीम के गेंदबाज लुंगी एनगिडी (फोटो-PTI)
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. खेल के दूसरे दिन दोनों ही टीम बारी-बारी से एक-दूसरे के ऊपर हावी नजर आई. फिलहाल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ बनाई हुई है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं और उसे 218 रन की अच्छी-खासी बढ़त मिल गई है. दिन का खेल खत्म होने तक मिचेल स्टार्क और नाथन लायन क्रीज पर थे.
डेविड बेडिंघम ने खेली बहुमूल्य पारी
खेल के दूसरा दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 138 रन ही बनाए. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए वाले बल्लेबाज डेविड बेडिंघम थे. डेविड ने इस मैच में 45 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके जड़े. उनका साथ साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बेहतरीन तरीके से दिया. टेम्बा ने 36 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 65 रन की बहुमूल्य साझेदारी हुई जिसकी वजह से खराब शुरुआत के बाद साउथ अफ्रीका टीम मैच में वापसी कर पाई.
हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका टीम सिर्फ 138 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका की ओर से रयान रिकलटन ने 16 रन बनाए जबकि काईल वेरेने ने सिर्फ 13 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके. उन्होंने साउथ अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और लगातार अंतराल में विकेट चटकाए. पैट कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट हासिल किए जबकि जॉश हेजलवुड ने 1 विकेट लिया.
एलेक्स कैरी की दमदार पारी
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 212 रन बनाए थे. अब दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं. टीम की शुरुआत काफी खराब हुई थी और उन्होंने लगातार अंतराल पर अपने विकेट खो दिए थे. टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने दूसरी पारी में 22 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 6 रन बनाकर आउट हो गए. कैमरन ग्रीन अपना खाता भी नहीं खोल पाए जबकि स्टीव स्मिथ ने 13 रन की पारी खेली. ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. टीम की ओर से एलेक्स कैरी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 43 रन बनाए. वो एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ था. अभी तक साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने 3-3 विकेट ले लिए हैं. मार्को यानसन और वियान मुल्डर ने 1-1 विकेट झटका.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login