• Fri. Jul 4th, 2025

गलत AC बढ़ा देगा बिजली बिल, नया AC खरीदते वक्त न करें ये गलतियां

ByCreator

Apr 4, 2025    150855 views     Online Now 401
गलत AC बढ़ा देगा बिजली बिल, नया AC खरीदते वक्त न करें ये गलतियां

Non Inverter Vs Inverter Ac: समझें क्या है दोनों में फर्क?Image Credit source: Freepik/File Photo

घर के लिए अगर आपने गलत AC चुन लिया तो हर महीने बिजली बिल देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे. जब भी नया एयर कंडीशनर खरीदें तो जल्दबाजी न करें क्योंकि जल्दबाजी का सौदा, मुनाफे के बजाय घाटे का सौदा भी साबित हो सकता है. आज हम आप लोगों को बताएंगे कि कैसे गलत एसी आपका बिजली बिल बढ़ा सकता है और नया एसी खरीदते वक्त आपको कौन-कौन सी जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

नया Window AC या फिर Split AC खरीदने से पहले खुद से ये सवाल पूछिए कि आपकी एसी की खपत कितनी है? क्योंकि खपत पर ही निर्भर करता है कि आपको कौन सा एसी खरीदना चाहिए. मार्केट में विंडो और स्प्लिट एसी ही नहीं बल्कि इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर एसी भी मौजूद हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं लेकिन इन्हें खरीदने से पहले आपको दोनों के बीच का फर्क पता होना चाहिए.

पहली गलती

इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर एसी के बीच का सबसे बड़ा अंतर कंप्रेसर का है. इनवर्टर एसी का काम कंप्रेसर की मोटर स्पीड को रेगुलेट करना होता है, रूम ठंडा हो जाने के बाद इनवर्टर एसी कंप्रेसर को बंद नहीं होने देता बल्कि कंप्रेसर कम स्पीड पर कंटीन्यू चलता रहता है.

ये भी पढ़ें

वहीं, नॉन-इवर्टर एसी रूम में कूलिंग के बाद कंप्रेसर को बंद कर देता है, यही वजह है कि नॉन इन्वर्टर के बजाय इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला एसी खरीदना बेहतर है क्योंकि इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाले एसी बिजली की कम खपत करता है. अगर एसी चलाने के बाद भी कम बिजली चाहते हैं तो शुरुआत में पैसे बचाने के चक्कर में नॉन-इन्वर्टर एसी खरीदने की गलती न करें, बेशक नॉन इन्वर्टर वाला एसी आप लोगों को इन्वर्टर एसी की तुलना सस्ते में मिल जाएगा, लेकिन हर महीने आपका बिजली बिल बढ़ सकता है.

See also  Bigg Boss OTT 3: चबाकर थूकूंगा तुमको...रैपर नैजी ने एल्विश यादव के दोस्त को दे डाली धमकी | bigg boss ott 3 rapper naezy big fight with elvish yadav friend lovekesh kataria

दूसरी गलती

अगर आपकी एसी की खपत ज्यादा है तो गलती से भी शुरुआत में पैसे बचाने के चक्कर में 3 स्टार एसी न खरीदें, अगर आपकी एसी की खपत ज्यादा है तो आपको 3 स्टार के बजाय 5 स्टार वाला एसी खरीदना चाहिए ताकि बिजली की बचत हो. बिजली की बचत का सीधा मतलब है पैसों की बचत.

तीसरी गलती

गलत टन वाला एसी खरीद लिया तो भी आपका सिरदर्द बढ़ सकता है, रूम बड़ा है और अगर कम टन वाला एसी खरीद लिया तो आपको रूम को ठंडा करने के लिए ज्यादा देर तक एसी को चलाए रखना पड़ेगा. इसका मतलब बिजली की ज्यादा खपत, इस परेशानी से बचने के लिए अपने रूम के साइज के हिसाब से चुने कि आपको 1 टन, 1.5 टन या फिर 2 टन कौन से एसी की जरूरत है?

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL