उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरणीय कारकों में हो रहे बदलाव के संबंध में जनजागरूकता कार्यक्रम नवीन गल्लामंडी सीतापुर रोड, लखनऊ में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में उद्यान मंत्री ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित संरक्षित खेती कार्यक्रम वर्ष 2024-25 के लाभार्थियों को 96 लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि के चेक देकर प्रोत्साहित किया गया. उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रदेश में औद्यानिकी को निरंतर प्रोत्साहित करने वाले प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के सुअवसर पर हम संरक्षित खेती करने वाले किसानों को सम्मानित कर रहे हैं. सम्मानित होने वाले किसान उदय प्रताप सिंह, दविंदर सिंह, खुशी सिंह, राहुल द्विवेदी, सुखवंत कौर द्वारा 1600 वर्गमीटर क्षेत्रफल में मुख्यतः जरवेरा, गुलाब की संरक्षित खेती की गई. इसके उपरांत उद्यान मंत्री ने आम उत्पादक कृषकों उपेन्द्र सिंह, अजय श्रीवास्तव, आरएन सिंह, अशोक कुमार तंवर को फ्रूट फ्लाई टै्रप का निशुल्क वितरण कर योजना का शुभारंभ भी किया. उन्होंने मण्डी परिसर में पौधरोपण कर उपस्थित जनमानस में फलदार पौधों का निःशुल्क वितरण भी किया.

इसे भी पढ़ें : आसमान में छाया सिंदूर! थाइलैंड में भारत की बिटिया का कमाल, 14 हजार फीट की ऊंचाई से लहराया ऑपरेशन सिंदूर का ध्वज
उद्यान मंत्री ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प को मुख्यमंत्री की ओर से यूपी में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत साकार किया जा रहा है. पर्यावरण में आ रहे बदलाव का समाधान हम सबकी जिम्मेदारी भी है, जिसको हम सबको मिलकर विशेष अवसरों पर एक पेड़ भेंटकर और पौध रोपण कर निभानी होगी. इस अवसर पर लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए अधिक से ज्यादा वृक्षारोपण की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि भावी पीढ़ी को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण देने के लिए अधिक से अधिक जोड़ा जाए.