
महिला की चमकी किस्मतImage Credit source: Social Media
राजधानी दिल्ली में कई ऐसी जगह हैं, जहां आम लोगों के लिए अच्छे दामों पर कपड़े, इलेक्ट्रिक सामान, हेंडीक्राफ्ट अच्छे दामों पर मिल हैं. अगर आप मार्केट घूमने निकलेंगे तो 150 रुपये… या फिर 300 में ले जाओ… जैसी कई आवाजें सुनने के लिए मिल जाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप यहां से कपड़ों को खरीदते समय आपकी किस्मत भी चमक सकती है. इसी से जुड़ा एक किस्सा इन दिनों सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने लिए पेंट खरीदा और उससे उसकी किस्मत चमक गई.
अपने पोस्ट में महिला ने बताया कि उसने दिल्ली के मशहूर जनपथ मार्केट से एक ट्राउजर खरीदा था, जिसकी जेब में कुछ चौंकाने वाला मिला. एक्स यूजर ने अपनी कहानी के साथ एक तस्वीर शेयर की. जिसमें जिसमें भूरे रंग की पैंट के साथ 5-5 यूरो के दो करेंसी नोट दिखाई दे रहे हैं और फिर इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने उस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों के बीच इसको लेकर खूब चर्चाएं हो रही है.
यहां देखिए वीडियो
Guys I found 10 euros in the pant I bought @ janpath today pic.twitter.com/gp1Jk0KukV
— naina (@asapismyjesus) March 21, 2025
अपनी पोस्ट में @asapismyjesus नाम के यूजर ने लिखा कि दोस्तों… मैंने जनपथ से जो पेंट खरीदी थी उसमें मुझे 10 यूरो मिले. अगर आप इस करेंसी को भारतीय रुपये में देखें तो ये 933.68 होते हैं. इस पोस्ट के आते ही लोगों ने इस पर धड़ाधड़ लाइक्स की बरसात कर दी. खबर लिखे जाने तक उनके इस पोस्ट को 3 लाख 46 हजार देख चुके हैं.
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि किस्मत आपकी अच्छी है दूसरी पेंट भी खरीद लीजिए.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि सेकंड हैंड पेंट खरीदा और इनको कैशबैक मिल गया…भाई वाह.’ तीसरे ने लिखा कि इस घटना के बाद ये बात तो प्रूफ हो गई कि यहां सेकंड हैंड की कपड़े मिलते हैं.’
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login