• Tue. Jul 1st, 2025

WITT: ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ समिट में पीएम मोदी का 28 बच्चों ने किया स्वागत, फुटबॉल टैलेंट हंट में किया गया है चयन

ByCreator

Mar 28, 2025    150829 views     Online Now 457
WITT: 'व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे' समिट में पीएम मोदी का 28 बच्चों ने किया स्वागत, फुटबॉल टैलेंट हंट में किया गया है चयन

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फुटबॉल टैलेंट हंट के टाइगर्स एंड टाइग्रेसेस.

भारत के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क TV9 के महामंच व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे समिट (WITT 2025) के महामंच में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की, जहां उनका स्वागत उन खास बच्चों ने भी किया, जिन्हें देशभर में टैलेंट हंट के लिए टीवी9 ने सेलेक्ट किया है. फुटबॉल को नई ऊर्जा देने के लिए ‘न्यूज9 इंडियन टाइगर्स एंड टाइग्रेसेस’ दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टैलेंट हंट बनकर उभरा है, ये बच्चे उसी की खोज हैं.

इस अभियान का मकसद 12 से 14 और 15 से 17 साल की उम्र के लड़के-लड़कियों में छुपी प्रतिभा को तलाशना और उन्हें वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग देना है. पूरे देश से चुने गए सर्वश्रेष्ठ 28 टाइगर्स एंड टाइग्रेसेस को WITT के मंच पर सम्मानित किया गया और पीएम मोदी ने बच्चों का हौसला अफजाई किया.

इस अवसर पर ऑस्ट्रिया की राजदूत कैथरीना वीसर, वीएफबी स्टटगार्ट के बोर्ड सदस्य रूवेन कैस्पर, TV9 नेटवर्क के सीईओ व एमडी बरुण दास, TV9 नेटवर्क के होल टाइम डायरेक्टर हेमंत शर्मा और बुंडेसलीगा के सलाहाकार पीटर लीबल उपस्थित थे. उन्होंने मंच पर फुटबॉल जगत के यंग 28 टाइगर्स और टाइग्रेसेस का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें

TV9 नेटवर्क के सीईओ व एमडी बरुण दास ने इस अवसर पर कहा कि पीएम मोदी का बच्चों से बहुत प्यार है और बच्चे भी पीएम को प्यार करते हैं. नौ माह पहले इस यंग फुटबॉल टैलेंट की शुरुआत हुई थी. स्वामी विवेकानंद से इसकी प्रेरणा मिली थी. इन 28 बच्चों को आस्ट्रिया और जर्मनी में ट्रेनिंग दी जाएगी. इन्हें पीएम मोदी से मिलने का लाइफटाइम अवसर मिला है और पीएम का आशीर्वाद मिलेगा. इनमें से कुछ टाइगर्स और टाईग्रेसेस देश को दुनिया में सम्मान दिलाएंगे.

See also  एक ही गेंद पर बना शतक, दोहरा शतक और तिहरा शतक! ये सपना नहीं हकीकत है | Ben Stokes complete 200th Test wicket 100th Test wicket in England 300th international wicket on same ball

टीवी 9 नेटवर्क की अनूठी पहल

टीवी9 ने ये अनूठी पहल यूरोप की प्रतिष्ठित फुटबॉल संस्थाओं – डीएफबी पोकल, बुंडेसलीगा, इंडिया फुटबॉल सेंटर, आईएफआई, बीवीबी और राइस्पो जैसे बड़े नामों के सहयोग से की है. इस टैलेंट हंट में इन बच्चों का चयन 50 हजार बच्चों के बीच से किया गया था. इन बच्चों को फुटबॉल खेलने, ट्रेनिंग लेने और सम्मानित होने का मौका मिलेगा.

बता दें इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य ‘कम उम्र में प्रतिभा को पहचानना’ है, ताकि भारतीय फुटबॉल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल सके. युवा खिलाड़ियों को यूरोपीय कोचिंग और गाइडेंस मिलने से भारत के फुटबॉल भविष्य को मजबूती मिलने की उम्मीद है. टीवी9 ने इस टैलेंट हंट से सेलेक्ट हुए बच्चों को पीएम मोदी से मिलने का मौका भी दिया जिन्होंने What India Thinks Today के तीसरे संस्करण में शिरकत की.

दो दिवसीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत

व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे समिट के दो दिवसीय कार्यक्रम (28-29 मार्च) में न केवल राजनीति पर चर्चा होगी, बल्कि उद्योग, खेल और सिनेमा जगत की जानी-मानी हस्तियां भी इसमें हिस्सा लेंगी और अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगी.

PM मोदी के अलावा TV9 नेटवर्क के मेगा इवेंट में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले संस्करण में भी हिस्सा लिया था और TV9 की सराहना करते हुए उन्होंने देश में किए जा रहे विकास कार्यों का जिक्र किया था.

कार्यक्रम में ये हस्तियां करेंगी शिरकत

व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे समिट के दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव, जी किशन रेड्डी और चिराग पासवान अपने विचार रखेंगे.

See also  'तेरी पत्नी मेरे पास है, हम दोनों ने...', पति को आया पड़ोसी का फोन, दौड़ा-दौड़ा पहुंचा थाने

धार्मिक गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ ही आरएसएस नेता सुनील आंबेकर भी इस मेगा कार्यक्रम में शामिल होंगे. पाकिस्तान और कनाडा में भारत के पूर्व उच्चायुक्त अजय बिसारिया भी मौजूद रहेंगे. इनके अतिरिक्त कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उद्योग जगत, सिनेमा और खेल जगत की विशिष्ट हस्तियां भी मंच से अपने विचार रखेंगे.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL