
साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने किया बड़ा खुलासा. (Photo-Gareth Copley/Getty Images)
साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर के पास जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका था, लेकिन उन्होंने पारी घोषित करके सबको चौंका दिया था. मुल्डर ने जिस समय साउथ अफ्रीका की पहली पारी घोषित की, उस समय वो 367 रन बनाकर खेल रहे थे. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी 6 विकेट पर 626 रन बनाकर घोषित कर दी थी. दिन का खेल समाप्त होने के बाद मुल्डर ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट के एक पारी में 400 रन बनाने के रिकॉर्ड को क्यों नहीं तोड़ा?
मुल्डर ने बताई वजह
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद मुल्डर ने ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा, “सबसे पहले मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन है और हमें गेंदबाजी करनी चाहिए. दूसरी बात, ब्रायन लारा एक महान खिलाड़ी हैं. उस स्तर के खिलाड़ी के लिए यह रिकॉर्ड बनाए रखना उचित है. अगर मुझे दोबारा ऐसा करने का मौका मिला, तो मैं बिल्कुल वैसा ही करूंगा. मैंने शुकरी कॉनराड से बात की और उन्हें भी ऐसा ही लगा. ब्रायन लारा एक लीजेंड हैं और वह इस रिकॉर्ड को बनाए रखने के हकदार हैं”.
Wiaan Mulder on declaring
“I thought we had enough and we need to bowl. Secondly, Brian Lara is a legend let’s be real. He got 401, or whatever it was, against England
For someone of that stature to keep that record is pretty special. I think if I get the chance again, I would pic.twitter.com/97LxjltM1Z
— Werner (@Werries_) July 7, 2025
ब्रायन लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाए थे. उनके इस रिकॉर्ड को अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है. ब्रायन लारा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाने के बावजूद मुल्डर ने इतिहास रच दिया है.
मुल्डर ने दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाया
साउथ अफ्रीका के कप्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाया है. मुल्डर ने 297 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया. मुल्डर 334 गेंदों पर 49 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 367 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 626 रन बनाकर घोषित कर दी है.
जिम्बाब्वे को खिलाया फॉलोऑन
साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 5 विकेट पर 626 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की पहली पारी केवल 170 रनों पर सिमट गई. इस तरह साउथ अफ्रीका ने 456 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. साउथ अफ्रीका के लिए प्रेनेलान सुब्रायेन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. इसके बाद मेहमान टीम ने जिम्बाब्वे को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया. जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 51 रन बना लिए हैं. वो अभी भी 405 रन पीछे हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login