
शे होप और रोस्टन चेज के नाम कामयाबी (Photo: PTI)
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले T20 में शे होप और रोस्टन चेज ने कमाल की पारी तो खेली ही, साथ ही उपलब्धियों को भी अपने नाम किया. ये उपलब्धियां 50, 500, 1000 जैसे अंकों से जुड़ी रहीं, जिन्हें अपने नाम करने के लिए वेस्टइंडीज के दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर बस 71 गेंदों का सामना किया. अब आप सोच रहे होंगे कि 50, 500, 1000 से क्या मतलब? तो इसका ताल्लुक उनके बनाए रनों से है. दरअसल, वेस्टइंडीज के T20 कप्तान शे होप और उनके साथी बल्लेबाज रोस्टन चेज ने जो कामयाबी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की है, उसकी स्क्रिप्ट उन्होंने किंग्स्टन की पिच पर अपने बल्ले से लिखी है.
50 से होप और चेज का क्या है कनेक्शन?
50 से मतलब होप और चेज के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 में बनाए फिफ्टी प्लस स्कोर से है. शे होप ने 141.02 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों में 55 रन बनाए हैं, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. ये उनके T20 इंटरनेशनल करियर का 7वां अर्धशतक रहा. वहीं रोस्टन चेज ने 187.50 की स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों में 60 रन जड़े, जो कि उनके T20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा अर्धशतक रहा. चेज की इस इनिंग में 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस तरह दोनों बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 71 गेंदों का सामना किया, जिस पर उन्होंने 115 रन अपनी टीम के स्कोर बोर्ड में 5 छक्के और 13 चौके की मदद से जोड़े.
500 का रोस्टन चेज से है कनेक्शन
अब सवाल है कि 500 से मतलब क्या? ये दरअसल रोस्टन चेज के T20 इंटरनेशनल करियर में कुल रनों की संख्या है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 से पहले उनके 35 मैचों की 26 पारियों में 440 रन थे. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 में 60 रन बनाने के बाद अब T20 इंटरनेशनल में उनके 36 मैचों की 27 पारियों के बाद पूरे 500 रन हो गए हैं.
1000 रन बनाने वाले शे होप 12वें कैरेबियाई
इसी तरह 1000 से मतलब शे होप के T20 इंटरनेशनल में बनाए कुल रनों की संख्या से है. शे होप T20 इंटरनेशनल में 1000 प्लस रन पूरे करने वाले वेस्टइंडीज के 12वें खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 में 5वां रन बनाते ही शे होप ने इस उपलब्धि को अपने नाम कर लिया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 के बाद उनके अब कुल रन 1050 हैं, जो कि उन्होंने 44 मैचों की 42 पारियों में बनाए हैं.
Shai Hope reaches 1000 T20I runs 🙌
He’s the 12th West Indies batter to reach the milestone in men’s T20Is.
Follow live: https://t.co/Avoh9uDggn pic.twitter.com/Q84Km7fEh6
— ICC (@ICC) July 21, 2025
वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में बनाए 189 रन
शे होप और रोस्टन चेज के जमाए फिफ्टी प्लस स्कोर का ही नतीजा रहा कि वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 189 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाने में कामयाब रही.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login