फ्रिज हमारे घरों का जरूरी हिस्सा बन चुका है. गर्मी में ठंडा पानी पीना हो या खाने को खराब होने से बचाना हो, फ्रिज बहुत काम आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में रखा फ्रिज भी फट सकता है? ये बात सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लगेगा, लेकिन ये सच है. ऐसा कई मामलों में हो चुका है, और इसके पीछे की वजहें जानना बेहद जरूरी है.
फ्रिज फटने की बड़ी वजहें क्या हैं?
- कंप्रेसर का ओवरहीट होना: फ्रिज में लगा कंप्रेसर बहुत जरूरी हिस्सा होता है. अगर ये ज्यादा गर्म हो जाए या लगातार बिना ब्रेक के काम करता रहे, तो ओवरहीटिंग की वजह से उसमें ब्लास्ट हो सकता है.
- रेफ्रिजरेंट गैस का लीक होना: फ्रिज में कूलिंग के लिए एक खास गैस (जैसे- R-600a) इस्तेमाल होती है. ये गैस अगर कहीं से लीक हो जाए और पास में आग या चिंगारी हो तो ब्लास्ट हो सकता है.
- इलेक्ट्रिक वायरिंग में खराबी: पुराने या फॉल्टी प्लग और वायरिंग भी फ्रिज में आग या स्पार्क का कारण बन सकते हैं. इससे गैस लीक होने पर ब्लास्ट हो सकता है.
- गलत तरीके से रख-रखाव: अगर फ्रिज को दीवार से ज्यादा चिपका कर रखा जाए, या उसमें बहुत ज्यादा सामान भर दिया जाए, तो इसके अंदर का एयर फ्लो बंद हो सकता है, जिससे मशीन पर प्रेशर बढ़ता है और हादसा हो सकता है.
ऐसे हादसे हो चुके हैं
भारत के साथ दुनिया के कई हिस्सों में फ्रिज ब्लास्ट के केस सामने आ चुके हैं. कुछ मामलों में लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और घर में आग भी लग गई.
कैसे बचा जा सकता है इस खतरे से?
हमेशा ISI मार्क वाले फ्रिज ही खरीदें. सही वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करें. समय-समय पर सर्विसिंग करवाएं. फ्रिज को दीवार से थोड़ा दूरी पर रखें. लीक या जलने की गंध महसूस हो तो तुरंत प्लग हटाएं. लोकल इलेक्ट्रिशियन से रिपेयर न करवाएं, कंपनी से ही सर्विस लें.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login