• Thu. Mar 13th, 2025

हिंदू धर्म में महिलाएं शादी के बाद क्यों पहनती हैं मंगलसूत्र… क्या है मान्यता? | Why do women wear Mangalsutra after marriage in Hindu religion

ByCreator

Apr 24, 2024    150857 views     Online Now 199
हिंदू धर्म में महिलाएं शादी के बाद क्यों पहनती हैं मंगलसूत्र... क्या है मान्यता?

हिंदू धर्म में महिलाएं शादी के बाद क्यों पहनती हैं मंगलसूत्र… क्या है मान्यता?

हिन्दू धर्म में शादी के बाद महिलाएं मंगलसूत्र पहनती हैं और ये महिलाओं के श्रृंगार का ही एक पार्ट है. हिन्दू धर्म में शादी के बाद मंगलसूत्र पहनना शादीशुदी होने का प्रतीक भी माना जाता है. दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाना शादी की प्रमुख रस्मों में से एक है. धर्म शास्त्रों के अनुसार, मंगलसूत्र को एक महिला के लिए सुहाग की निशानी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि शादी के बाद मंगलसूत्र पहनने से पति की आयु लंबी बनी रहती है. शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्तों को जोड़कर रखने वाला धागा ही मंगलसूत्र होता है, इसलिए हिंदू धर्म में मंगलसूत्र पहनना बेहद ही शुभ माना जाता है.

हिंदू धर्म में मान्यता है कि शादी के बाद पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. इसमें मंगलसूत्र का सबसे ज्यादा महत्व रखता है. मंगलसूत्र महिलाएं के सुहाग को बुरी नजर से बचाता है. मंगलसूत्र का खोना, टूटना अपशगुन माना जाता है. मंगलसूत्र सदा सुहागन होने की निशानी है और दुल्हन का ये मुख्य आभूषण भी होता है. प्राचीन समय से ही मंगलसूत्र की बड़ी महिमा बताई गई है.

मंगलसूत्र का धार्मिक मान्यता

शास्त्रों के अनुसार, शादी के बाद भगवान शिव और पार्वती सुहाग की रक्षा करते हैं. मंगलसूत्र कई जगहों पर पीले धागे से बनता है. मंगलसूत्र में पीले रंग का होना भी जरूरी है. पीले धागे में काले रंग के मोती पिरोए जाते हैं. कहा जाता है कि काला रंग शनि देवता का प्रतीक होता है. ऐसे में काले मोती महिलाओं और उनके सुहाग को बुरी नजर से बचाते हैं. पीला रंग बृहस्पति ग्रह का प्रतीक होता है जो शादी को सफल बनाने में मदद करता है. मंगलसूत्र का पीला भाग पार्वती माता और काला भाग भगवान शिव का प्रतीक होता है.

See also  KKR vs RCB IPL 2023 : KKR के स्पिनरों के पंजे में फंसे RCB के बल्लेबाज, सुयश शर्मा ने डेब्यू मैच में दिखाया दम, कोलकाता को 81 रनों से मिली पहली जीत... - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

हिन्दू परंपराओं के अनुसार, एक मंगलसूत्र में 9 मनके होते हैं, जो ऊर्जा के 9 विभिन्न रूपों का प्रतिनिधित्व करते हैं. ये ऊर्जाएं पत्नी और पति को किसी भी बुरी नजर से बचाती हैं. इन मोतियों को सभी तत्वों वायु, जल, पृथ्वी और अग्नि की शक्ति के लिए भी जाना जाता है. ये 4 तत्व स्त्री और पुरुष के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं.

मंगल दोष से मिलता है छुटकारा

शादी में दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने से कुंडली में मंगल दोष का बुरा असर नहीं पड़ता है. मंगलसूत्र अक्सर सोने का ही पहनाया जाता है. ज्योतिष में सोने का संबंध गुरु ग्रह से होता है. गुरु वैवाहिक जीवन में खुशहाली का कारक माना जाता है. साथ ही मंगलसूत्र में जड़े काले मोतियों का संबंध शनि देव से माना गया है. शनि स्थायित्व का प्रतीक है. इसलिए मंगलसूत्र पहनने से शनि और गुरु ग्रह का शुभ प्रभाव वैवाहिक जीवन पर पड़ता है और जीवन में खुशहाली बनी रहती है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL