
Honda City और Maruti Ciaz
मारुति सुजुकी की लग्जरी सेडान सियाज शायद जल्द बंद हो जाए. संभावना है कि अप्रैल के बाद ये आपको सड़कों पर ना दिखे, लेकिन अगर आप इसे अभी भी हेवी डिस्काउंट और टैक्स फ्री खरीद सकते हैं. इस जगह पर आपको ना सिर्फ मारुति बल्कि होंडा सिटी और हुंडई वर्ना जैसी कार भी टैक्स-फ्री मिल सकती हैं. आखिर क्या है वजह?
अगर आप सस्ते में मारुति सियाज या उसकी राइवल होंडा सिटी और हुंडई वर्ना को खरीदना चाहते हैं, तब आपको कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (CSD) से इन्हें खरीदना होगा. आम मार्केट के मुकाबले कारों का CSD Price काफी कम होता है और यहां आपके लाखों रुपए बच सकते हैं.
CSD में क्यों सस्ती मिलती है कार?
देश में सीएसडी कार कंपनियों को बल्क में ऑर्डर देने की क्षमता रखती है. इसके चलते वहां से कार खरीदने पर ग्राहकों को इस पर भारी डिस्काउंट मिलता है. इतना ही नहीं सीएसडी में कार पर 50 प्रतिशत जीएसटी की छूट भी रहती है. इस तरह कार पर 28 प्रतिशत की बजाय महज 14 प्रतिशत ही जीएसटी चार्ज होता है. हालांकि इस पर लगने वाला सरचार्ज पहले जैसा ही रहता है. इसलिए जीएसटी की बचत ही कई लाख रुपए की हो जाती है.
ये भी पढ़ें
CSD से कौन खरीद सकता है कार?
सीएसडी यानी कैंटीन स्टोर सीधे भारत सरकार के तहत काम करते हैं. इनका मुख्य काम सेना से जुड़े कर्मचारियों को सामान उपलब्ध कराना होता है. इसलिए यहां से कार खरीदने के लिए आपका या आपके परिवार के किसी व्यक्ति का सेना में काम करना अनिवार्य है. आर्मी में भी कौन, कब और कितनी कार कैंटीन से खरीद सकता है. इसके लिए नियम बने हुए हैं.
आर्मी में आपकी रैंक के हिसाब से आपके कार खरीदने की लिमिट तय होती है. आप अपने पूरे जीवन में 4 से 5 कार ही सीएसडी से खरीद सकते हैं. ये कारें भी वही हो सकती हैं, जिनकी टैक्स हटाकर प्राइस 8 से 10 लाख रुपए तक होती है. इलेक्ट्रिक व्हीकल की कैटेगरी में ये कीमत अधिकतम 15 लाख रुपए हो सकती है. इसमें भी पहली कार आप अपनी सर्विस के 5 साल के बाद खरीद सकते हैं.
कार्स 24 साइट के मुताबिक अगर आपको 20 लाख तक की कोई कार आर्मी कैंटीन से खरीदनी है, तो आप ये 8 साल में एक ही बार खरीद सकते हैं.
कितनी है Ciaz, City, Verna की कीमत?
अगर आप आज बाजार से मारुति सियाज खरीदने जाते हैं, तो आपको इसके बेस मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 10.66 लाख रुपए देनी होगी. जबकि CSD में इसकी कीमत 8.35 लाख रुपए है. इसी तरह होंडा सिटी का मार्केट प्राइस 13.65 लाख रुपए जबकि इसका CSD प्राइस करीब 11.83 लाख रुपए है. वहीं हुंडई वर्ना का मार्केट प्राइस 12.97 लाख रुपए है, तो CSD प्राइस 9.70 लाख रुपए है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login