कैलिफोर्निया में लगातार आग फैलती जा रही है
अमेरिका के कैलिफोर्निया का लॉस एंजेलेस पिछले तीन दिनों से आग की चपेट में है. इस आग ने अब तक 10 लोगों की जान ले ली है और सैकड़ों घरों को राख में तब्दील कर दिया है. 40,000 एकड़ से ज्यादा इलाके को अपनी चपेट में ले चुकी और ये आग अभी भी काबू से बाहर है. लाखों लोग अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हैं, और हॉलीवुड हिल्स जैसे पॉश इलाकों में मशहूर हस्तियों के घर भी इसकी चपेट में आ गए हैं.
आग का असर इतना भयावह है कि बीमा कंपनियाँ इसे इतिहास की सबसे महंगी आग मान रही हैं. अनुमान है कि जली हुई संपत्तियों की कीमत करीब 8 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है. कैलिफोर्निया जंगल की आग के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार की आग न सिर्फ तेज है कि बल्कि हैरान कर देने वाली बात ये है कि ये सर्दियों में लगी है, जब आग लगने की घटनाएं आमतौर पर नहीं होतीं. तो आखिर कैलिफोर्निया का लॉस एंजेलेस इस वक्त क्यों जल रहा है, और ये आग इतनी भयानक क्यों है? आइए जानते हैं
जनवरी में आग? यह चेतावनी से कम नहीं!
आमतौर पर जंगल की आग का मौसम जून से अक्टूबर के बीच होता है, लेकिन जनवरी में आग का ऐसा भयानक रूप पहली बार देखा गया है. साल की शुरुआत में कैलिफोर्निया में आग लगना बेहद दुर्लभ हैय विशेषज्ञ इसे जलवायु परिवर्तन का सख्त संकेत मान रहे हैं. इसकी वजह से आग की संभावना लगातार बढ़ रही है. अमेरिकी सरकार के रिसर्च में साफ रूप से कहा गया है कि पश्चिमी अमेरिका में बड़े पैमाने पर जंगलों में लगी भीषण आग का संबंध जलवायु परिवर्तन से है.
फायर अलर्ट्स में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा
इस बार लॉस एंजेलेस काउंटी में 9 जनवरी 2025 तक 60 से ज्यादा फायर अलर्ट जारी हो चुके हैं. ये आंकड़ा 2012 से 2024 के औसत से 40 गुना ज्यादा है. जबकि अमूमन जनवरी-मार्च के बीच कोई फायर अलर्ट दर्ज नहीं होता. इससे पहले 2021 ऐसा साल था, जब इस दौरान 10 से ज्यादा अलर्ट जारी हुए थे, और वो साल आग के मामले में कैलिफोर्निया के लिए सबसे खराब साबित हुआ था.
ऊपर से सर्दियों में होने वाली बारिश और ठंडक इस बार गायब है. अक्टूबर से अब तक लॉस एंजेलेस में सिर्फ 4% बारिश हुई है. सूखा इतना बढ़ गया है कि वनस्पतियां आग पकड़ने के लिए तैयार खड़ी हैं. ऊपर से सैंता एना की तेज़ और शुष्क हवाओं ने आग बुझाने की हर कोशिश को नाकाम कर दिया है.
वैज्ञानिकों ने एक नए अध्ययन में बताया है कि जलवायु परिवर्तन ने ग्लोबल स्तर पर “झटकेदार” मौसम की स्थितियों को 20वीं सदी के मध्य से लेकर अब तक 31-66% तक बढ़ा दिया है. इसका मतलब यह है कि, जैसे कैलिफोर्निया में दशकों तक सूखा पड़ा, फिर 2022-2023 में जबरदस्त बारिश हुई, और अब 2024 में फिर से सूखा लौट आया, यह मौसम का उलटफेर जलवायु परिवर्तन की वजह से और भी ज्यादा तेज़ और असामान्य हो गया है.
कौन दे रहा है आग को हवा?
कैलिफोर्निया की जंगल की आग के पीछे प्राकृतिक और मानव-जनित कारणों का घातक मेल है. बढ़ते वैश्विक तापमान ने ज़मीन को इतना गर्म और सूखा बना दिया है कि आग लगने की संभावना कई गुना बढ़ गई है. 2023 और 2024, जो अब तक के सबसे गर्म साल माने जा रहे हैं, ने इस समस्या को और भड़काया है.
दक्षिणी कैलिफोर्निया की सैंटा एना हवाएं आग पर काबू पाना और मुश्किल बना देती हैं. ये हवाएं आग को इतना फैला देती हैं कि उसे रोकना लगभग नामुमकिन हो जाता है. हालात तब और खतरनाक हो जाते हैं जब लोग जंगलों और शहरी इलाकों के बीच घर बना लेते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि अब सवाल सिर्फ आग का नहीं, बल्कि उससे जुड़ी चेतावनी का है. कैलिफोर्निया में बढ़ती आग की घटनाएं जलवायु परिवर्तन का सीधा संकेत हैं. जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा, जंगल की आग की ये भयानक तस्वीरें और आम होती जाएंगी.
अब आगे क्या होगा?
अलजजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक हवाएं अब कमजोर होकर 50-80 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही हैं, लेकिन आग अभी भी सक्रिय है. शुक्रवार शाम तक हवाओं का तेज़ी से रुख़ कम हो जाएगा और रेड फ्लैग फायर चेतावनियाँ हटा दी जाएंगी. लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक, आग को पूरी तरह से काबू करना अब भी मुश्किल होगा. आग के बाद का सफाई काम लंबा, गंदा और महंगा होगा.
वहीं घटना को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना इटली का दौरा रद्द कर दिया है. दूसरी डोनाल्ड ट्रंप ने इसके लिए बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है. ट्रंपॉ ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि फायर हाइड्रेंट में पानी नहीं है, फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (FEMA) के पास पैसा नहीं है. ट्रंप ने साथ ही ये भी कहा कि इस वक्त आग पर जीरे प्रतिशत काबू पाया गया है. सरकार इस तरह की नहीं होती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login