
40 लाख के खिलाड़ी ने बरपाया कहर. (Photo: PTI)
IPL 2025 में लगातार एक के बाद एक नए सितारे उभरकर सामने आ रहे हैं. विग्नेश पुथुर के बाद अब एक और खिलाड़ी ने अपने आईपीएल डेब्यू पर तहलका मचा दिया है. दरअसल, आईपीएल 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर थी. इस दौरान पैट कमिंस ने प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव किया और एक अनजान खिलाड़ी जीशान अंसारी को मौका दिया. इसके बाद 25 साल के जीशान ने इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच कहर बरपा दिया. उन्होंने 8 गेंदों में दिल्ली के 3 विकेट उड़ाकर सनसनी फैला दी.
दिग्गज खिलाड़ियों का किया शिकार
विशाखापट्टनम में जीशान ने दिल्ली के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया. उन्होंने इस मैच में घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए. विकेट के लिए तरस रही सनराइजर्स हैदराबाद को उन्होंने मैच में पहली सफलता दिलाई. जीशान ने सबसे पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी का शिकार किया. उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही डु प्लेसी को मुल्डर के हाथों कैच आउट कराया.
अगली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क जीशान के निशाने पर आए. जब वो अपना अगला ओवर लेकर तो इसकी दूसरी ही गेंद पर उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और खतरनाक बैटिंग कर रहे केएल राहुल को आउट कर दिया. इस तरह उन्होंने 8 गेंद में 3 शिकार किए और थोड़ी देर के लिए दिल्ली को डरा दिया. हालांकि, उनके झटके से दिल्ली की टीम उबर गई और हैदराबाद को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
पंत के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप का थे हिस्सा
जीशान का जन्म लखनऊ में हुआ है. वो फिलहाल 25 साल के हैं और इससे पहले उत्तर प्रदेश और भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं. वो टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत के बैच के हैं. दोनों 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे. जीशान ने सीनियर लेवल पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से 1 मैच खेला था. इसके अलावा वो उत्तर प्रदेश के लिए 5 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें 17 विकेट चटकाए हैं.
यूपी टी20 लीग के दौरान उन्होंने मेरठ मैवरिक्स के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए थे. इसके बाद ही वो सुर्खियों में आए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और पीयूष चावला जैसे दिग्गज लेग स्पिनर जीशान अंसारी के प्रेरणा का श्रोत हैं. जीशान ने दावा किया है कि उन्होंने इन सभी दिग्गजों की गेंदबाजी को गहराई से अध्ययन किया.
ऐसा रहा है सफर
हालांकि, जीशान के लिए ये सफर इतना आसान नहीं रहा है. उनका बचपन बहुत ही गरीबी में गुजरा है. उनके पिता एक दर्जी हैं और लखनऊ में एक कपड़े सिलने का काम करते हैं. उनकी कमाई में परिवार चलाना मुश्किल होता था. वो जीशान की एकेडमी के लिए 300 रुपये फीस तक नहीं दे पाते थे. इतना ही नहीं उनके पास खेलने के लिए जरूरी सामान जूते और किट भी खरीदने के पैसे नहीं होते थे.
लेकिन चाचा, पिता के दोस्त और कोच ने टैलेंट को देखते हुए उनकी मदद की और सामान खरीदे. जीशान के पिता का कहना है दस साल पहले जब वो जीशान को क्रिकेट खेलने के लिए एकेडेमी में भेजते थे, तब रिश्तेदारों से ताने मिलते थे. वो कहते थे कि औकात से बड़ा सपना देख रहे हो. हालांकि, जीशान के पिता ने उनकी मेहनत देखकर उन्हें उनका भविष्य खुद बनाने को छोड़ दिया. जीशान के मुताबिक वो दस-दस घंटे ग्राउंड पर सुबह-शाम प्रैक्टिस किया करते थे. जब भी बड़ा मैच होता थो तो 40 से 50 ओवर फेंकते थे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login